1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहार में 45 सीटों के लिए मतदान जारी

२४ अक्टूबर २०१०

बिहार विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में आज 45 सीटों के लिए वोट डाल जा रहे हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में करीब 99 लाख मतदाता है. शिवहर जिले में नक्सली हमले के बाद सुरक्षा कड़ी की गई. कई प्रदेश अध्यक्ष चुनावी मैदान में.

https://p.dw.com/p/PmA5
तस्वीर: UNI

रविवार को मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ. इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार लग गई. 40 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. नक्सली प्रभाव वाली पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे. रविवार को 10,312 मतदान केंद्रों में 623 उम्मीदावारों की किस्मत का फैसला होगा.

इस चरण में जेडीयू और आरजेडी के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और लालू की पार्टी आरजेडी के बिहार अध्यक्ष अब्दुलबारी सिद्दिकी आज मतदाताओं के सामने हैं. इनके अलावा मौजूदा सरकार के कुछ मंत्री और भूतपूर्व मंत्री भी आज वोटों की नाव पर सवार होकर विधानसभा पहुंचना चाह रहे हैं.

सत्ताधारी पार्टियां बीजेपी 17 और जेडीयू 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आरजेडी 34 और उसकी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी 11 सीटों पर मतदाताओं के सामने हैं. कांग्रेस और बीएसपी अकेले 45 सीटों के लिए चुनावी मैदान में हैं.

शुक्रवार रात शिवहर जिलें में हुई नक्सली हिंसा के बाद चुनावों के लिए सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. चुनाव प्रक्रिया में किसी किस्म की हिंसक गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले की तीन और शिवहर की दो सीटों के लिए दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा. शुक्रवार को शिवहर के पास नक्सलियों ने पुलिस की जीप को बारूदी सुरंग के धमाके से उड़ा दिया. हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

बिहार में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं. 21 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पहले चरण में 47 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं. रविवार के मतदान के बाद 28 अक्टूबर, एक, नौ और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 24 नवंबर को होगी. बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें