1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिपाशा की फिल्म लम्हा पर खाड़ी में बैन

१५ जुलाई २०१०

कश्मीर के मुद्दे बनी एक भारतीय फिल्म पर खाड़ी देशों में पाबंदी लगा दी गई है. फिल्म बनाने वालों के मुताबिक पांच खाड़ी देशों ने तय किया है कि वे बिपाशा बसु की फिल्म लम्हा को खाड़ी देशों में नहीं दिखाएंगे.

https://p.dw.com/p/OJYc
तस्वीर: AP

इस फिल्म के निर्माता बंटी वालिया ने बताया कि मध्य पूर्व में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने लम्हा फिल्म के बैन की पुष्टि कर दी है.

संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई, कुवैत, कतर, बहरीन और ओमान में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. फिल्म बनाने वालों का दावा है कि यह फिल्म कश्मीर की हिंसा का सच बयान करती है. फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया खाड़ी देशों के इस फैसले से बेहद निराश हैं. वह कहते हैं, "भारत सरकार ने इस फिल्म को पास कर दिया है और इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. लेकिन खाड़ी देशों में अधिकारियों को ऐसा नहीं लगता. इससे मुझे बहुत निराशा हुई है."

Der Bollywood-Schauspieler und Generalsekretär der Samajwadi Party Sanjay Dutt
संजू का अहम किरदारतस्वीर: UNI

राहुल कहते हैं कि जब मुझे पता चला कि फिल्म को बैन कर दिया गया है तो मुझे बड़ा धक्का लगा क्योंकि मेरी फिल्म शांति और भाईचारे की बात करती है. यह फिल्म भारत में बीते शुक्रवार रिलीज हुई थी. फिल्म में संजय दत्त और बिपाशा बसु मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म पर बैन के बारे में बिपाशा ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है, "एक ईमानदार फिल्म पर बैन?? अभिव्यक्ति की आजादी का क्या हुआ??"

भारतीय सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म पर कुछ आपत्ति जताई थी. सेंसर बोर्ड को फिल्म में कश्मीर को दुनिया की सबसे खतरनाक जगह बताने पर एतराज था. इसलिए फिल्म में कुछ काटा पीटी भी की गई. इसके अलावा कश्मीर के स्थानीय लोगों ने भी शूटिंग के दौरान फिल्म पर एतराज किया था. इसके बाद कुछ दृश्यों को दोबारा शूट किया गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल