1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी को मिले सम्मान से बालकृष्णन गदगद

Priya Esselborn१७ सितम्बर २०१०

हिंदी फिल्म पा को सर्वश्रेष्ट फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिलने से फिल्म के निर्देशक आर बालकृष्णन खुश हैं. अपने लिए नहीं बल्कि करीबी दोस्त अभिताभ बच्चन को इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुनेने से वह ज्यादा खुश हैं.

https://p.dw.com/p/PDxB
तस्वीर: AP

बालकृष्णन का कहना है कि उन्हें अपने काम के लिए सम्मान मिलने की कभी परवाह नहीं रही लेकिन पा में बेहतरीन किरदार निभाने वाले अमिताभ को इस अवार्ड के मिलने से वह बेहद खुश हैं. पा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान दिए जाने के बारे में उनका कहना है कि इसका श्रेय पूरी यूनिट को जाता है. बेशक यह सबकी मेहनत का नतीजा है.

उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात की खुशी है कि पूरी टीम को मेहनत का अच्छा फल मिला है. लेकिन निजी तौर पर मैं अपने काम के दौरान अवार्ड को बहुत ज्यादा तरजीह नहीं देता हूं. अगर सम्मान मिल जाए तो अच्छा है और नहीं मिलने पर भी दुख या चिंता जैसी कोई बात नहीं है.''

पा को इस साल के चार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है. इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अरुंधती नाग को सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा और फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मेकअप के लिए सम्मानित किया जाना शामिल है.

बालकृष्णन कहते हैं मेरे लिए बेहतरीन फिल्म बनाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. अगर इसे देखकर दर्शकों को सही मायने में खुशी मिलती है तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है और खुशी देने वाली बात भी है. काम को अवार्ड मिलना सिर्फ बोनस प्वांइट की तरह है. जो पूरी टीम के लिए खुश होने का मौका भी देता है.

भविष्य की योजना के सवाल पर उनका कहना है कि वह पा की ही तर्ज पर एक और फिल्म बनाना चाहते है. जिसमें उनके करीबी दोस्त और उनके नजरिए से भारत के सबसे बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में देखे जा सकते हैं. हालांकि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किए जाने की बात भी बालाकृष्णन ने कही.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें