1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न म्यूनिख ने रचा बुंडेसलीगा में इतिहास

१६ दिसम्बर २०१३

बवेरिया की टीम ने बुंडेसलीगा के इतिहास में पहली बार पूरे साल में अपने सारे मैच जीत कर एक नया रिकार्ड कायम किया है.

https://p.dw.com/p/1AaEj
तस्वीर: Getty Images

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में जर्मनी के जाने माने फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने एक और इतिहास रच दिया है. लगातार 41 मैच जीत कर म्यूनिख जर्मन लीग मुकाबले में सबसे लंबे वक्त तक अविजित रहने वाला क्लब बन गया है.

शनिवार को हुए मुकाबले में हैम्बुर्ग को 3-1 से मात दे कर बायर्न म्यूनिख तालिका में टॉप पर बना हुआ है. बायर्न ने अक्टूबर 2012 में लेवरकूजेन के हाथों मिली हार के बाद से अब तक लीग के मुकाबलों में सिर्फ जीत ही हासिल की है.

फ्रांक रिबेरी और डेविड अल्बा के बेंच पर होने और आर्येन रॉबेन के चोटिल होने की वजह से बायर्न को शुरू में हैम्बुर्ग को टक्कर देने में कठिनाई होती दिखाई दी. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा हैम्बुर्ग की बायर्न से पिछले सीजन में 9-2 से मिली हार का बदला लेने की कोशिशें मिट्टी में मिल गईं.

Arjen Robben Bayern Spieler
बायर्न के आर्येन रॉबेन हो गए थे चोटिलतस्वीर: CHRISTOF STACHE/AFP/Getty Images

रविवार को हुए मुकाबले में बायर लेवरकूजेन अपने घरेलू मैदान पर आइनट्राख्ट फ्रैंकफुर्ट से हार गया. मार्को रूस ने मैच के इकसठवें मिनट में गोल करके लेवरकूजेन को धूल चटाई.

लेवरकूजेन 37 अंकों के साथ तालिका में दूसरी जगह पर है. वहीं शनिवार को हुए मुकाबले में हैम्बुर्ग को 3-1 से हरा कर बायर्न म्यूनिख 44 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. बायर लिवरकुसेन अगर विंटर ब्रेक के पहले वाला अंतिम मैच जीत लेता है तो बायर्न म्यूनिख की लीड को कम कर सकता है. लेकिन हर हाल में बायर्न म्यूनिख विंटर सीजन में चोटी पर बना रहेगा.

बोरुसिया डॉर्टमुंड और बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख की टीमों ने होफेनहाइम और माइंस में अपने अपने मैचों के ड्रॉ होने की वजह से 32 अंकों के साथ तालिका में तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है. डॉर्टमुंड और होफेनहाइम का मैच 2-2 से बराबर रहा तो मोएंशनग्लादबाख और माइंस का मैच 0-0 से आगे नहीं बढ़ पाया.

इस बीच वोल्फ्सबुर्ग का विजय अभियान जारी है. उसने श्टुटगार्ट को 3-1 से हराकर यूरो कप में शामिल होने का सपना जगाए रखा है. वह पिछले आठ मैचों से अविजित है और तालिका पर पांचवें स्थान पर है. वोल्फ्सबुर्ग के लिए रिकार्डो रोड्रिगेज, डिएगो और इवान पेरिसिच ने गोल किए तो टीमो वैर्नर ने श्टुटगार्ट के लिए एकमात्र गोल दागा.

इसके विपरीत न्यूरेमबर्ग के हाथों से हनोवर में लगभग जीता हुआ मैच बाहर निकल गया. इस सीजन में पहली जीत की उम्मीद लगाए न्यूरेमबर्ग को हाफ टाइम तक 3-0 की बढ़त थी, लेकिन आधे ही घंटे में उसने इसे दांव पर लगा दिया. आदम ह्लूचेक, योसिप ड्रिमिच और पेर नीलसन ने न्यूरेमबर्ग को बढ़त दिलाई थी, जिसे लियोनार्डो बिटेनकोर्ट ने 60वें मिनट में कम किया और 87वें तथा 90वें मिनट में मेम डिऊफ ने और दो गोल कर मैच बराबर कर दिया.

दूसरे मैचों में ऑग्सबुर्ग ने ब्राउनश्वाइग को 4-1 से पछाड़ा जबकि हैर्था बर्लिन ने वैर्डर ब्रेमेन को 3-2 से मात दी. बायर्न म्यूनिख टीम इस वक्त जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के साथ साथ यूरोप की चैंपियंस लीग की भी विजेता है.

आरआर/एमजे(रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी