1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न बुलंद तो डॉर्टमुंड, फ्रैंकफर्ट पस्त

११ नवम्बर २०१३

बुंडेसलीगा में इस हफ्ते आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट ने लगातार चौथी हार देखी तो बायर्न म्यूनिख ने बुंडेसलीगा में लगातार अविजित रहने का रिकॉर्ड बनाया. एक ही हफ्ते में दो हार से डॉर्टमुंड भी पस्त हुआ है.

https://p.dw.com/p/1AFEF
तस्वीर: Getty Images

आइनट्राख्ट ने आखिरी के दस मिनटों में निर्णायक गोल खाने की एक बुरी आदत पाल ली है और रविवार को भी यही हुआ. एरिक शूपो मोटिंग के किए इकलौते गोल ने उसे माइंज के हाथों अपने ही मैदान पर शिकस्त झेलने को मजबूर किया. बहुत दूर से गेंद लेकर आर रहे शूपो ने ज्डेन्येक पॉस्प्येख की बाधा पार की और एक दमदार हेडर से गेंद को 88वें मिनट में गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया. इससे पहले मैच में आइनट्राख्ट ठीक स्थिति में था. हालांकि आलेक्जांडर मायर ने कॉर्नर को हेडर के जरिए गोल में पहुंचाने की कोशिश की तो गेंद पोस्ट से टकरा कर रह गई फिर भी आइनट्राख्ट के गोलकीपर केविन ट्रैप ने बहुत अच्छे गोल बचा कर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा. इसमें शिंजी ओकासाकी का वो गोल भी है जो वो अकेले ही लेकर चले आए थे पर केविन ने रोक लिया.

बहरहाल आइनट्राख्ट सात मैचों में एक भी नहीं जीत सका और माइंज से जीतने की तो उसकी पिछले 9 कोशिशें नाकाम रही हैं. बुंडेसलीगा में आइनट्राख्ट खतरे के निशान और फ्राईबुर्ग से महज दो अंक ऊपर है.

Fußball 1. Bundesliga 12. Spieltag 1. FSV Mainz 05 - Eintracht Frankfurt
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सबसे युवा

उधर एक अन्य मैच में 17 साल के टिमो वैर्नर के गोल ने फ्राईबुर्ग पर श्टुटगार्ट की जीत का आंकड़ा मजबूत तो किया ही इसके साथ वैर्नर बुंडेसलीगा के एक मैच में दो गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए. रविवार को हुए इस मुकाबले में श्टुटगार्ट ने महज दो मिनट से भी कम के अंतर पर दो गोल कर फ्राईबुर्ग को हैरान कर दिया. वेदाद इबिसेविच ने 9वें मिनट में ही गोल कर मेहमान टीम को बढ़त दिला दी. इसके 90 सेकेंड बाद ही वैर्नर ने इस बढ़त को दोगुना कर दिया. विकल्प के रूप में आए माइक हांके ने 78वें मिनट में गोल कर फ्राइबुर्ग की उम्मीदों को हवा दी लेकिन 82वें मिनट में वैर्नर के एक और गोल ने श्टुटगार्ट की बढ़त पर अच्छी जीत लिख दिया.

इससे पहले शनिवार को यूरोपीय चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने घरेलू मैदान पर आग्सबुर्ग को 3-0 से शिकस्त दे कर लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया. बायर्न बुंडेसलीगा में लगातार 37 मैचों से अविजित है. इससे पहले इतने ज्यादा मैचों तक अविजित रहने का रिकॉर्ड हैम्बर्ग के नाम था जिसने 1983 में लगातार 36 जीतें हासिल की थी. बायर्न बुंडेसलीगा में आखिरी बार अक्टूबर 2012 में बायर लेवरकूजेन के हाथों हारा था.

Fußball Bundesliga 12. Spieltag VfL Wolfsburg - Borussia Dortmund
तस्वीर: Getty Images

कोच गुआर्डिओला ने निजी रूप से भी रिकॉर्ड बनाया है इसलिए यह जीत उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. गुआर्डिओला के नेतृत्व में टीम ने लगातार 12 जीतें हासिल की है और बुंडेसलीगा के किसी भी कोच के लिए यह सबसे शानदार शुरुआत है. म्यूनिख के आलियांज एरिना में जिरोम बोआटेंग ने कॉर्नर को गोल में बदल कर पहले पांच मिनट में ही बढ़त ले ली. इसके बाद फ्रेंच विंगर फ्रांक रिबेरी ने 42वें मिनट फ्री किक को सीधे गोल में बदल कर बढ़त को मजबूत किया. रही सही कसर थोमास मुएलर ने पेनल्टी को गोल में बदल कर पूरी कर दी.

डबल खुशी

बायर्न के लिए यह हफ्ता दोहरी सफलता लेकर आया. बुंडेसलीगा से पहले टीम ने चैम्पियंस लीग में विक्टोरिया पिल्सेन को 1-0 से हरा कर बार्सिलोना के लगातार 9 जीतों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. बार्सिलोना ने यह रिकॉर्ड 2002-03 में बनाया था. इन दिनों बायर्न के लिए रिकॉर्ड तोड़ना और बनाना रोजमर्रा की बात जैसी हो गई है. गुआर्डिओला से पहले टीम के कोच रहे युप हाइकेंस ने लगातार 25 मैचों तक टीम को अविजित रखने का रिकॉर्ड बनाया था. बायर्न ने बुंडेसलीगा की अंकतालिका में अपनी बढ़त भी मजबूत कर ली है. बायर्न को अपनी जीत के साथ ही मुकाबिलों की हार का भी फायदा हो रहा है. दूसरे नंबर पर मौजूद बोरुसिया डॉर्टमुंड को वोल्फ्सबुर्ग ने हरा दिया है. इस हार ने बोरुसिया को बायर्न से चार आंक पीछे कर दिया है. डॉर्टमुंड ने एक ही हफ्ते में लगातार दो हार देखी है. इससे पहले चैम्पियंस लीग में आर्सेनल ने उसे 1-0 से हराया था वो भी उन्हीं के मैदान पर.

एनआर/एएम (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी