1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिनाले में ईरानी फिल्म को इनाम

२० फ़रवरी २०११

ईरान के निर्देशक असगर फरहदी की फिल्म जोदाइए नादेर अज सीमीं को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल का सर्वोच्च पुरस्कार मिला. आमिर खान समेत छह सदस्यों वाली ज्यूरी ने फरहदी की फिल्म को बेहतरीन बताते हुए गोल्डन बीयर अवॉर्ड दिया.

https://p.dw.com/p/10KcI
फरहदी और सुनहरा भालूतस्वीर: dapd

दुनिया भर की 16 फिल्मों के बीच चले कड़े मुकाबले में जोदाइए नादेर अज सीमीं ने सबको पीछे छोड़ दिया. फिल्म के हीरो हिरोइन को बेहतरीन अभिनय के लिए सिल्वर बीयर पुरस्कार भी मिला. फिल्म एक पति पत्नी की कहानी है. दंपत्ति तलाक लेना चाहते हैं लेकिन अदालत तलाक की अर्जी खारिज की कर देती है. कोर्ट के फैसले के बाद दोनों को एक दूसरे का साथ मन मारकर रहना पड़ता है और दोनों विद्रोही तेवर दिखाने लगते हैं.

61वें बर्लिनाले में मिले सर्वोच्च पुरस्कार ने फरहदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया है. यह दूसरा मौका है जब उन्हें बर्लिनाले का अवॉर्ड मिला है. फरहदी को दो साल पहले एली नाम की फिल्म के निर्देशन के लिए सिल्वर बीयर मिल चुका है.

Berlinale Shorts 15 iulie Flash-Galerie
तस्वीर: Berlinale.de

अन्य श्रेणियों में हंगरी के निर्देशक बेला टार को ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म के लिए ज्यूरी ग्रां प्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ब्लैक एंड व्हाइट एक किसान परिवार की कहानी है. फिल्म में एक बूढ़े होते किसान और उसकी खूबसूरत जवान बेटी की कहानी है. यूरोप के ज्यादातर देशों में बच्चे वयस्क होने के बाद मां बाप के घर से निकल जाते हैं. लेकिन ब्लैक एंड व्हाइट की हिरोइन सारी सुख सुविधाओं और लड़कों के परी बना देने वाले प्रस्तावों को ठुकराकर अपने बूढ़े बाप की मदद करती है. दोनों सुनसान इलाके में रहते हुए जिंदगी से जमकर लड़ते हैं.

बर्लिनाले में इस बार भारतीय निर्देशक विशाल भारद्वाज की सात खून माफ फिल्म का प्रीमियर हुआ. लेकिन भीड़ जुटाने के बावजूद फिल्म पैनोरमा श्रेणी का पुरस्कार जीतने में नाकामयाब रही. पतंग, गांडु और बॉम्बे बीच जैसी भारतीय फिल्में भी कोई पुरस्कार हासिल नहीं कर सकीं.

फरहदी और टार के अलावा सुर्खियां जर्मनी, अर्जेंटीना और अमेरिकी फिल्मकारों ने भी बटोरीं. जर्मन निर्देशक उलरिष कोएलर को श्लाफक्रांकेनहाइट यानी नींद की बीमारी फिल्म के लिए बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार मिला. फिल्म अफ्रीकी मजदूरों की कहानी है. जर्मनी के आंद्रेयास फायेल को सिनेमा को नया आयाम देने के लिए एल्फ्रेड बाउर अवॉर्ड मिला.

अर्जेंटीना की पाउला मार्कोविच की फिल्म एल प्रेमिओ को सिल्वर बीयर के दो पुरस्कार मिले. दोनों ही अभिनय के क्षेत्र में दिए गए. अमेरिकी निर्देशक जोशुआ मार्स्टन और अल्बानिया के लेखक को फोरगिवनेस ऑफ ब्लड की स्क्रिप्ट के लिए सिल्वर बीयर अवॉर्ड मिला. दोनों ने एक ऐसे किशोर की कहानी लिखी है जिसके परिवार की अल्बानिया के नरसंहार में हत्या कर दी जाती है. नरसंहार के बाद किशोर की जिंदगी डरपोक, अति आवेग वाले मानसिक रोगी जैसी होने लगती है.

रिपोर्टः ओंकार सिंह जनौटी, बर्लिन

संपादनः अनवर जे अशरफ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी