1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्फीले अंटार्कटिक में उगा दिया खीरा मूली

६ अप्रैल २०१८

एक जर्मन वैज्ञानिक ने अंटार्कटिक के बेहद ठंडे इलाके में हरी सब्जियां उगाने का कमाल कर दिखाया है. ये ऐसी जगह है जहां ना मिट्टी है और ना दिन का उजाला, और तो और खेती में कीटनाशकों का भी इस्तेमाल नहीं किया गया.

https://p.dw.com/p/2vadR
DLR Gewächshaus in der Antarktis
तस्वीर: DLR

ध्रुवीय इलाके में 3.6 किलो सलाद, 18 खीरे और 70 मूलियां, ये सब एक सिर्फ एक वैज्ञानिक की मेहनत का नतीजा है. यह सब जर्मन पोलर रिसर्च स्टेशन नॉयमायर थ्री के पास बने एक ग्रीन हाउस में उगाया गया है. सब्जियों का विकास एक खास तरह के पोषक घोल पर निर्भर हैं जिनका एक कंप्यूटर नियंत्रित सिस्टम से कुछ कुछ मिनट के अंतर पर छिड़काव किया जाता है.

DLR Gewächshaus in der Antarktis
तस्वीर: DLR

जर्मन एयरोपस्पेस सेंटर, डीएलआर से जुड़े पॉल साबेल ने गुरुवार को बताया कि पहली बार बीजों को फरवरी में बोया गया और तभी से इन सब्जियों के पौधों के बढ़ने का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. उम्मीद की जा रही है कि इसी साल मई महीने के बाद वे हर हफ्ते 4-5 किलो सलाद, टमाटर, खीरा, मूलियां, मिर्च और दूसरी कुछ शाग सब्जियां उगाने में सफल होंगे.

अंटार्कटिक में ठंड के महीनेों में नॉयमायर स्टेशन का बाहरी दुनिया से संपर्क खत्म हो जाता है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों को कई महीनों तक भोजन के लिए पहले से भेजी गई खाने पीने की चीजों पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में कई बार इस तरह के मौके भी आते हैं जब उन्हें ताजी सब्जियां नहीं मिलती हैं.

अंटार्कटिक पृथ्वी के दक्षिण ध्रुव का एक बियाबान इलाका है जहां ज्यादातर हिस्से में पूरे साल बर्फ जमी रहती है. यहां खेती करने की अब तक कोई कल्पना नहीं थी. यहां रहने वाले जीव एक दूसरे पर भोजन के लिए निर्भर हैं.

एक साल की इस परियोजना के तहत डीएलआर के वैज्ञानिक जो जानकारी जुटाएंगे उसका भविष्य में चंद्रमा और मंगल ग्रह के अभियानों में इस्तेमाल किया जाएगा. जिस ग्रीनहाउस का इस्तेमाल नॉयमायर स्टेशन ने किया है उसे भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

एनआर/एमजे (डीपीए)