1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बराक ओबामा के इंतजार में दिल्ली

७ नवम्बर २०१०

दिल्ली बराक ओबामा का इंतजार कर रही है. रविवार दोपहर जब वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी उनके स्वागत में खड़े होंगे. दिल्ली में ओबामा कई जगह जाएंगे.

https://p.dw.com/p/Q0k4
तस्वीर: AP

आमतौर पर राष्ट्राध्यक्ष भारत यात्रा के दौरान ताज महल देखने जाते हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति मुगलकालीन स्थापत्य कला का नजारा दिल्ली के हुमायूं मकबरे पर ही कर लेंगे. इसके अलावा वह महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर भी जाएंगे. ओबामा खुद को महात्मा गांधी के अनुयायी की तरह पेश करते रहे हैं. वह अक्सर अपने भाषणों में महात्मा गांधी का जिक्र करते हैं. शनिवार को मुंबई में उन्होंने गांधी संग्रहालय की यात्रा की. वहां उन्होंने कहा कि गांधी सिर्फ भारत के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के हैं. बात बात पर गांधी की मिसाल देने वाले ओबामा के लिए राजघाट की यह यात्रा विशेष होगी.

दिल्ली में ओबामा की अहम राजनीति बैठकें तो होंगी ही जिनमें बड़े व्यापारिक और राजनीतिक समझौतों पर चर्चा की जाएगी. दिन में वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात करेंगे.

इसके अलावा वह राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और सत्ताधारी गठबंधन यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मिलेंगे. रात को प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में भोज आयोजित किया है जिसमें देश के अलग अलग क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियां शरीक होंगी.

दिल्ली में बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा मौर्य शैरेटन होटल में रहेंगे. वह उसी सुइट में रहेंगे जहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश अपनी भारत यात्रा के दौरान रुके थे. होटल के इस फ्लोर को ग्रैंड प्रेजिडेंशियल फ्लोर कहा जाता है. ओबामा के लिए इस फ्लोर को खास तरह से सजाया गया है. ओबामा और उनकी पत्नी होटल के बुखारा रेस्तरां में भोजन भी करेंगे. उनके लिए खास बुखारा दाल तैयार की जा रही है.

दिल्ली में ओबामा यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. उनके आने के वक्त पर कुछ देर के लिए दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आवाजाही बंद कर दी जाएगी. जिस रास्ते से ओबामा गुजरेंगे उसके दोनों ओर के भवनों की छतों पर सैकड़ों निशानेबाज तैनात रहेंगे. होटल के आसपास भी दो हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. ओबामा दिल्ली से मंगलवार को रवाना होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें