1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बम के कारण पाकिस्तानी विमान को उतारा

२५ सितम्बर २०१०

कनाडा से पाकिस्तान जा रहे एक पाकिस्तानी विमान को शनिवार को बम हमले की धमकी के बाद स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरप्तार कर लिया है जो संदिग्ध रूप से विस्फोटक ले जा रहा था.

https://p.dw.com/p/PMTE
तस्वीर: AP Graphics

पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलायंस के बोईंग 777 विमान पर 273 लोग सवार थे. उसे पाकिस्तान जाते हुए मोड़ कर स्टॉकहोम में उतारा गया. स्टॉकहोम अरलंडा एयरपोर्ट के प्रवक्ता आंदर्स ब्रेडफेल ने कहा, "एक विमान जिसे यहां नहीं उतरना था, हमारे यहां उतरा है. विमान पर बम का खतरा था." प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है.

घटना की शुरुआत तब हुई जब एक महिला ने विमान के उड़ जाने के बाद कनाडा पुलिस को फोन किया और कहा कि विमान पर सवार एक आदमी के पास विस्फोटक हैं. कनाडा की पुलिस ने विमान के पायलट को सूचना दी. उसके बाद पायलट ने विमान को स्टॉकहोम में उतारा क्योंकि विमान स्वीडन के हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था.

स्वीडन पुलिस के प्रवक्ता काइल लिंडग्रेन ने कहा है, "उसे हिरासत में ले लिया गया है." उस व्यक्ति को तब हिरासत में लिया गया जब लोगों को विमान से उतारा जा रहा था. स्टॉकहोम जिला पुलिस के प्रवक्ता जेन हेडलंड ने कहा है कि उस व्यक्ति के पास से कोई विस्फोटक नहीं मिला है. उसके सामान और विमान की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें