1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चे सड़क पर ही बैठ गए पढ़ने

१७ जुलाई २०१०

उड़ीसा की राजधानी में जिला प्रशासन ने स्कूल के भवन को झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को बसेरा बना दिया, तो बच्चों ने सड़क पर बैठकर पढ़ाई शुरू कर दी. बच्चे प्रशासन के फैसले का विरोध कर रहे थे.

https://p.dw.com/p/ONjG
सड़क पर ही स्कूलतस्वीर: AP

बच्चों ने शहर के व्यस्त चौराहे रानीहाट कॉलेज चौंक पर लाइनों में बैठकर क्लास लगाई. उनके माता पिता भी उनके साथ बैठे थे. इस वजह से शहर का ट्रैफिक करीब दो घंटे तक थमा रहा. बच्चे किसी भी कीमत पर वहां से हटने को तैयार नहीं थे. आखिरकार जिला कलेक्टर किशोर मोहंती वहां पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूल को जल्द से जल्द खाली कराया जाएगा.

उड़ीसा हाई कोर्ट के आदेश के बाद झुग्गी बस्ती के लोगों को रहने के लिए अस्थाई रूप से स्कूल में जगह दे दी गई थी. इस वजह से शहर के इस सबसे पुराने स्कूलों में से एक रानी हाट हाई स्कूल को 9 जुलाई को बंद कर दिया गया था. बच्चों को बताया गया था कि स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार