1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बच्ची के साथ झुंड ने की जबरदस्ती, बनाया वीडियो

ईशा भाटिया सानन
३० अप्रैल २०१८

बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने चार युवकों को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन्होंने नाबालिग बच्ची के साथ जबरदस्ती की और इसका वीडियो भी बनाया

https://p.dw.com/p/2wuBi
Artikel 522 Strafgesetz in Libanon Frauen Feminismus Libanon Gewalt gegen Frauen sexuelle Belästigung
तस्वीर: DW/K.Zein-Eddine

नाबालिग बच्ची के साथ जोर जबरदस्ती वाला एक वीडियो 24 घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो में सात से आठ युवकों को लड़की के कपड़े फाड़ते और उसके साथ छीना झपटी करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और लड़कों की तलाश शुरू की गई. जहानाबाद के एसपी मनीष कुमार ने एक विशेष जांच दल तैयार किया और वीडियो में दिख रही मोटरबाइक के नंबर के आधार पर चार लड़कों को ढूंढ निकाला. पुलिस के अनुसार इनमें से अधिकतर नाबालिग हैं और इनकी उम्र 16 से 18 साल है. बाकी के युवकों की तलाश जारी है.

पुलिस ने बच्ची की पहचान सुरक्षित रखी है लेकिन बताया है कि उसकी उम्र 14 साल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैसे खुद को बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन आसपास खड़ा कोई व्यक्ति उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता है. लड़के लगातार उसके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसके कपड़े उतार रहे हैं.

पटना रेंज के आईजी नैयर हसनैन खान ने अखबार द हिन्दू को इस बारे में बताया, "वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के 24 घंटे के अंदर ही हमने चार युवकों को हिरासत में लिया. इनमें से एक 16 साल का है. इन लोगों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया, हमने वह भी जब्त कर ली है. हालांकि बाइक का मालिक अभी फरार है." खान ने बताया कि वीडियो पर पुलिस ने खुद ही कार्यवाही शुरू की. इस मामले में एफआईआर भी एक पुलिस अधिकारी श्याम सुंदर सिंह के नाम पर ही लिखी गई. खान के अनुसार दो युवकों के चेहरे वीडियो से मिलाए गए हैं और दो अन्य वे हैं जो वीडियो बना रहे थे. इसके अलावा इन लड़कों ने चार और लोगों के नाम बताए हैं.

भारत में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा के मामले लगातार सुर्खियों में आ रहे हैं. बिहार उन राज्यों में शामिल है जिन्हें महिलाओं के लिए असुरक्षित माना जाता है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार साल 2017 में बिहार में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के 13,400 मामले दर्ज किए गए. यह केवल औपचारिक आंकड़ा है. कुल मामलों की कोई जानकारी नहीं है.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) ने हर राज्य के अपराध दर के अनुसार इन्हें महिलाओं के लिए यह रैंक दी है: