1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बख्शे नहीं जाएंगे भ्रष्टाचार के दोषीः सोनिया

१९ अगस्त २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों पर लगे रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, खेल हो जाने के बाद उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इन खेलों को राष्ट्रीय गौरव का मुद्दा कहा.

https://p.dw.com/p/OrC1
तस्वीर: UNI

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये खेल किसी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति से जुड़े नहीं है. उनके मुताबिक, "यह एक राष्ट्रीय गौरव का मामला था और इन्हें सफलतापूर्क कराने के लिए कोशिशें की जानी चाहिए."

उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के दोषियों को खेल हो जाने के बाद अपने किए की सजा मिलेगी. नई दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरफ से बनाए गए मंत्रियों के समूह से खेल तैयारियों का जायजा लेने को कहा.

Suresh Kalmadi vom Organisationskommitee der Commonwealth Games 2010
तस्वीर: UNI

कांग्रेस अध्यक्ष ने कश्मीर घाटी के हालात पर भी चिंता जताई और कहा कि क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने की कोशिश होनी चाहिए. उन्होंने इस दिशा में प्रधानमंत्री की पहल का समर्थन किया. नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में विकास को गंभीरता से लेने की जरूरत पर जोर दिया. सोनिया ने गैर कानूनी खनन को रोकने की भी बात कही.

सोनिया गांधी ने लेह और जम्मू कश्मीर में बादल फटने से आई बाढ़ में गई जानों पर भी दुख जताया.
बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए काम करें.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम