1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस में मिलेगा "गलती करने का अधिकार"

२४ जनवरी २०१८

आदमी गलती कर-कर के ही सीखता है. अगर ऐसा है तो गलती करने का अधिकार क्यों नहीं मिलता. अब फ्रांस में नागरिकों को गलती करने के अधिकार दिए जाने पर सहमति बनी है.

https://p.dw.com/p/2rPpv
China Besuch Macron
तस्वीर: picture-alliance/abaca/C. Liewig

फ्रांस में सांसदों ने एक ऐसे कानून के लिए वोट किया है जो देश के नागरिकों को सरकारी मामलों में गलती करने का अधिकार देता है. इस कानून के बाद नागरिकों को अपनी गलती के लिए तुरंत ही दंडित नहीं किया जा सकेगा. सरकार ने इस कानून को एक विश्वसनीय समाज की "आधारशिला" बताया है. यह कानून फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों के सुधार एजेंडे में शामिल रहा है. अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान माक्रों कहते रहे हैं कि प्रशासन के साथ काम करने के दौरान लोगों के पास अच्छी नीयत के साथ गलती करने का अधिकार होना चाहिए. साथ ही पहली गलती के लिए सजा नहीं दी जानी चाहिए. साथ ही यह प्रशासन के ऊपर होना चाहिए जो यह साबित करे कि किसी व्यक्ति की किसी काम को करने के पीछे नीयत बुरी थी.

फ्रांस के एक मंत्री ने इसे प्रशासन और प्रशासन के साथ स्थापित संबंधों में क्रांति कहा है. अपने एक ट्वीट फ्रांस के पब्लिक एक्शन ऐंड एकाउंट्स मंत्री जेराल्ड डरमना ने साफ किया, "गलतियां करना मानव का स्वभाव है लेकिन सरकार की ओर से इसमें माफी और रियायत सिर्फ पहली गलती तक ही सीमित रहेगी."

इस मामले की बहस में एक मंत्री ने कहा कि सरकार ने उन लोगों की बात सुनी है जो सरकारी सेवाओं को तो पसंद करते हैं लेकिन प्रशासन को नहीं. हालांकि इस प्रावधान को अधिकार का रूप देने के लिए तमाम अनुच्छेदों में बदलाव करना होगा. स्वास्थ्य सरीखे कुछ मामले "गलती के अधिकार" के दायरे में नहीं आएंगे.

एए/एनआर (एएफपी)