1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

फ्रांस के बंधक कांड में दो की मौत

२३ मार्च २०१८

दक्षिणी फ्रांस में दो जगहों पर आतंकवादी हमला हुआ. इस्लामिक स्टेट के करीबी माने जा रहे हमलावर ने पहले एक पुलिसकर्मी को गोली मारी फिर एक सुपरमार्केट में घुसकर लोगों को बंधक बनाया.

https://p.dw.com/p/2urMd
Frankreich Geiselnahme in Trèbes bei Carcassonne
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Google

शुक्रवार को ट्रेव कस्बे के सुपर यू स्टोर में एक हमलावर फायरिंग करते हुए घुसा. फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और एक बुरी तरह जख्मी है. हमलावर अब भी सुपरमार्केट के भीतर है. उसने लोगों को बंधक बनाया है. इससे पहले ट्रेव से सटे कारकेसन कस्बे में भी एक पुलिस अधिकारी को गोली मारी गई. कार में सवार हमलावर ने करीब 11 बजे गाड़ी से पुलिस अधिकारी पर हमला किया.

पुलिस अधिकारी पर हमले के 15 मिनट बाद हमलावर ट्रेव पहुंचा. एक चश्मदीद के मुताबिक स्टोर में घुसने से पहले हमलावर ने धार्मिक नारा भी लगाया. 5,000 लोगों की आबादी वाला ट्रेव एक मध्यकालीन कस्बा है.

फ्रांस के अधिकारियों का दावा है कि हमलावर इस्लामिक स्टेट के इशारों पर काम कर रहा था. स्थानीय अभियोजक ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया. फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप ने इसे "गंभीर" घटना करार देते हुए कहा, "अब तक मिली सारी जानकारी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि दक्षिणी फ्रांस के सुपर मार्केट में हुई फायरिंग और उससे पहले पुलिस अधिकारी पर हुआ हमला "आतंकवादी कार्रवाई" लगती है.

Frankreich Geiselnahme in Trèbes bei Carcassonne
तस्वीर: picture-alliance/La Depeche Du Midi

जनवरी 2015 के आतंकवादी हमलों के बाद अब तक फ्रांस में हाई अलर्ट है. जनवरी 2015 में पहले शार्ली एब्दो पत्रिका के मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए. उसी साल नवंबर में पेरिस में बार, म्यूजिक कंसर्ट और नेशलन स्टेडियम में हमले हुए. उन हमलों में 130 लोगों की जान गई. इसके बाद तीसरा बड़ा आतंकी हमला जुलाई 2016 में छुट्टियों के मशहूर तटीय शहर नीस में हुआ. एक फेस्टिवल के दौरान नीस में ट्रक ने 84 लोगों को कुचला.

पेरिस हमले के बाद ही फ्रांस में इमरजेंसी लगाई गई थी. अक्टूबर 2017 में इमरजेंसी को हटाया गया. लेकिन हाई अलर्ट जारी रहा. अगर ताजा हमले का इस्लामिक स्टेट से संबंध सही निकला तो यह इमरजेंसी हटाने के बाद हुआ पहला आतंकी हमला होगा.

 

ओएसजे/एमजे (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)