1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फॉर्मूला वन के नए सितारे

३० जुलाई २०१२

रफ्तार का खेल अचानक बदल गया. बड़े नामों और बड़ी गाड़ियों को पीछे छोड़ते लोटस जैसी टीम आगे निकल गई, जबकि फेटल और अलोंसो को पछाड़ते हुए लुइस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री जीत ली. यह कामयाबी उनके लिए बड़ी खुशी लेकर आई है.

https://p.dw.com/p/15gPg
तस्वीर: Reuters

उधर लंदन में ओलंपिक चल रहा है और इधर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुए ग्रां प्री में ब्रिटेन के हैमिल्टन के सिर पर ताज बंधा. जाहिर वह खुश होंगे, "मुझे लगता है कि हमने अपने हिस्से का काम किया है. ओलंपिक में ब्रिटेन के बहुत से दूसरे लोग भी ऐसी कामयाबी हासिल करेंगे." हालांकि उनके साथी ब्रिटेन के ही मैकलैरेन ड्राइवर जेनसन बटन की नाकामी का हैमिल्टन को अफसोस है, "हमें कई जगहों पर अपनी कार को बेहतर करने की जरूरत है. हमें भरोसा है कि हम ऐसा कर लेंगे."

हैमिल्टन की कामयाबी के साथ ही टीम लोटस की सफलता भी चर्चा में है. पूर्व चैंपियन किमी राइकोनन ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया और इस तरह लोटस को एक बार फिर रेस में ला खड़ा किया है. दूसरी तरफ लगातार दो बार के वर्ल्ड चैंपियन सेबास्टियन फेटल को चौथे नंबर से ही संतोष करना पड़ा, जबकि फर्नांडो ओलोंसो को भी पोडियम पर जगह नहीं मिली. यानी फॉर्मूला वन की रेस में नए सितारे चमकने लगे हैं. हालांकि अलोंसो हार कर भी इस साल की चैंपियनशिप में टॉप पर बने हुए हैं.

Formel 1 Ungarn Sieger Lewis Hamilton
तस्वीर: Reuters

हंगरी के लिए यह एक गर्म दिन था. हवा का तापमान 32 डिग्री तो ट्रैक का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस था उस पर से फॉर्मूला वन की गरजती कारें और ट्रैक के बाहर दर्शकों के शोर की गर्मी. इसी गर्मी में 27 साल के ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने पोल पोजिशन पर रेस की कमान अपने हाथ में ली तो उसे मंजिल पर पहुंचाने तक बस टायर बदलने के लिए ही रुके.

लंबे समय तक फिनलैंड के किमी राइकोनन आगे निकलने की कोशिश में गले गले तक उनका पीछा करते रहे पर हैमिल्टन ने उन्हें रोके रखा. राइकोनन का दम हैमिल्टन के कार की टायर खराब होने के बावजूद उससे पार नहीं पा सकी. हंगरी की ट्रैक ने उन्हें इस साल की दूसरी और करियर की 19वीं जीत दिलाई.

राइकोनन की मेहनत उन्हें दूसरे नंबर पर ले आई जबकि लोटस के उनके टीम साथी रोमाय ग्रॉसजीन तीसरे नंबर पर रहे. मौजूदा चैंपियन फेटल इस बार करिश्मा नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि अब भी वह चैंपियनशिप की दौड़ में 122 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. उनके टीम साथी मार्क वेबर 124 अंकों के साथ दूसरे जबकि फर्नांडो अलोंसो पहले नंबर पर हैं. उनके 164 अंक हैं.

अलोंसो इस दौड़ में पांचवें नंबर पर रहे, जबकि हैमिल्टन के टीम साथी जेनसन बटन छठे नंबर पर. अलोंसो भले ही सबसे ऊपर बने हुए हैं लेकिन हैमिल्टन ने अंकों का फासला कम करने में कामयाबी हासिल की है. इस जीत के साथ उनके 117 अंक हो गए हैं और अब वो फेटल के बाद चौथे नंबर पर आ गए हैं.

जीत के बाद हैमिल्टन ने कहा, "एक आश्चर्यजनक दिन, सभी टीमो ने शानदार काम किया और फैन्स भी बहुत अच्छे थे. हमारे लिए आने का शुक्रिया. मैं चैम्पियनशिप में बने रहने की उम्मीद कर रहा हूं. अभी बहुत लंबा रास्ता है और बहुत काम करना है लेकिन हमने दिखा दिया है कि हम मुकाबला कर सकते हैं. यह बहुत करीबी मुकाबला है लेकिन हम जो कर सकते हैं करेंगे."

भले ही मौसम का मिजाज गर्म हो लेकिन हैमिल्टन ने कूल रहने की कोशिश की और शायद इसलिए कामयाबी ने उनके कदम चूमे. सात बार के फॉर्मूला चैम्पियन माइकल शूमाखर तो रेस में ठीक से शामिल ही नहीं हो पाए. जबर्दस्त गर्मी ने अच्छे अच्छों का पसीना निकाल दिया और कई ड्राइवर टायरों की पहेली सुलझाने में ही उलझे रह गए. शूमाखर के साथ भी यही हुआ और वह रेस पूरी नहीं कर पाए.

एनआर/एजेए (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें