1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फैशन में दांतों पर भी टैटू

१७ मई २०११

टैटू बनवाना अब नई बात नहीं है. अकसर लोगों की बाजु, कमर, पैर और चेहरे पर टैटू दिखा जाएंगे, लेकिन अब लोग दांतों पर भी टैटू बनवा रहे हैं. चाहत, बस यही है कि लोगों से अलग दिखें. यही चाहत फैशन का नया ट्रेंड बन रही है.

https://p.dw.com/p/11Hf3
Model Pia sitzt am Montag (04.10.2010) mit einem Pistolen-Tattoo auf einem Motorrad von Kawaski. Vom 06. bis 10. Oktober 2010 zeigen auf der Motorradmesse Intermot 1.097 Anbieter mit 1.575 Marken Premieren und Innovationen rund um die Themen Motorrad, Roller, Leicht- und Krafträder, Fahrrad und Elektromobilität. Foto: Rolf Vennenbernd dpa/lnw
तस्वीर: picture alliance/dpa

हाल ही में ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट मिडलटन की शादी को यादगार बनाने के लिए एक प्लंबर ने अपने दांतों पर टैटू बनवाए. विलियम और केट के दीवाने 29 साल के बार्मी बाज फ्रैंक्स ने सबसे अलग दिखने के लिए दांतों पर प्रिंस और केट की तस्वीरें बनवाई. अस्थाई टैटू बनवाने के लिए फ्रैंक्स ने अच्छा खासा खर्चा किया. वैसे दांत पर टैटू बनवाने वाले फ्रैक्स अकेले नहीं है. दुनिया के बहुत से लोग इस फैशन ट्रेंड का हिस्सा हैं.

Jugendliche mit Tatoos der politischen Parteien, damit mehr Leute bei den Parlamentswahlen wählen gehen
तस्वीर: UNI

ओर्थोडेंटिस्ट और डेंटल स्टाइलिस्ट डॉक्टर हेमन वर्मा ने दांतों पर टैटू की कई लोगों की तमन्ना को पूरा किया. वह बताते हैं, "हम दांत के ऊपर कार्विंग नहीं करते हैं. बॉडी टैटू में तो टैटू का डिजाइन बनाकर मशीन के साथ टैटू बनता है. लेकिन डेंटल टैटू स्टीकर की तरह चिपकता है. सामान्य तौर पर टैटू लैब में बनता है और उसे हम चिपकाते हैं."

युवाओं की नई पसंद

दांतों पर टैटू बनाने की शुरुआत अमेरिका में टैटू कलाकार स्टीव हेवार्ड ने 1979 में की थी. उन्होंने डेविड बेकहम, राजकुमारी डायना और महारानी की भी तस्वीरें दांतों पर बनाई है. वह अब तक सैकड़ों डिजाइन भी दांतों पर बना चुके हैं. अब दांतों पर टैटू यानी टीथ टैटू नौजवावों के बीच खूब लोकप्रिय है. डॉ. वर्मा बताते हैं, "दो तरीके के टीथ टैटू होते हैं. एक स्थायी होता है और दूसरा अस्थायी. अस्थायी टैटू दो घंटे के लिए होता है. वह स्टीकर की तरह होता है. वहीं स्थायी टैटू एक लैमीनेट की तरह बनता है. इस तरह के टैटू लैब से बनकर आते हैं."

दिल्ली यूनिर्सिटी में पढ़ने वाली तेजस्वी सिहोटा ने भी दांतों पर टैटू बनवाया है. वह इसकी वजह बताती हैं, "जो भी फैशन में लेटेस्ट चीज होती हैं, उसमें हर किसी की इसमें रूचि होती है और चाहता है कि इसे अपने पास रखे. भारत में यह एकदम नया है. मुस्कुराहट सबको अच्छी लगती है इसे और आकर्षक बनाने के लिए हमारे यहां डेंटल जूलरी है."

बस दो घंटे के लिए भी

टैटू को बढ़ावा देने के लिए फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है. शरीर के विभिन्न अंगों पर टैटू बनवाने वाले अधिकांश लोग फिल्मों को ही देखकर टैटू बनवाते हैं. टेंपररी टीथ टैटू बनवाने में 15-20 मिनट का समय लगता है, जबकि स्थायी टैटू बनवाने में कई घंटे लग जाते हैं. इसे बनाने में काफी संयम रखना पड़ता है. इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है, लेकिन साफ-सफाई जरूरी है. डॉ. वर्मा के मुताबिक, "अस्थायी टैटू का कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन स्थायी टैटू के कारण दांत घट जाता है. दांत को टैटू के लिए काटना पड़ता है, कई लोगों को सेन्सिटिविटी होती है जिससे उन्हें दिक्कत हो सकती है."

PHOTO ONLY TO USE IN CONNECTION WITH REPORTING ON THE SHOW OF THE 'MODERN PRIMITIVES' U. S. entertainers 'The Enigma' , right, and 'Katzen', stars of the freak show 'Modern Primitives', poses before the show in Goettingen, Germany, on Thursday evening, March 14, 2002. 'The Enigma' has a puzzle tatoo all over his body. With two implantated horns on his forehead he looks like the devil himself. 'Katzen' has got whiskers. The bizarre show is full of extreme action and shocking performances and is not allowed for teens less than 16 years. The Modern Primitives are on tour across Germany and Austria (in the cities of Hanover, Vienna, Wels, Fuerth, Regensburg, Magdeburg, Plauen, Hamburg, Braunschweig, Mannheim, Halle, Berlin and Salzburg) up to the end of March. (AP Photo/Joerg Sarbach) PHOTO ONLY TO USE IN CONNECTION WITH REPORTING ON THE SHOW OF THE 'MODERN PRIMITIVES'
तस्वीर: AP

वैसे दांतों पर टैटू के तौर पर आप अपने किसी चाहने वाले की तस्वीर, जानवर जैसे गाय, मुर्गा, शेर, मोर या फिर धुनों के चित्र भी बनवा सकते हैं. कई लोग तो अपने आदर्श के भी टैटू बनवाते हैं. तेजस्वी सिहोटा ने अपने दांत पर हीरे का डिजाइन बनवाया.

वह कहती हैं, "मैंने दांत पर डेंटल जूलरी कराई है. मैंने हीरे की तरह का डिजाइन बनवाया है जिससे मेरी मुस्कुराहट और अच्छी लगे. मुझसे सब यह जानना चाहते हैं कि यह लगा कैसे है और क्या है मेरे दांतों पर."

कितना होगा खर्चा

रही बात खर्च की तो टेंपररी टैटू 800 रुपए से लेकर हजारों रुपए तक में बनते हैं, जबिक परमामेंट टैटू के लिए 10,000 से 15,000 रूपये खर्चने पड़ेंगे. इसमें आपके दांतों को दर्द भी नहीं सहन करना होगा. टेंपरी टैटू आप कुछ घंटों के लिए, मतलब किसी खास पार्टी या मौके के लिए बनवा सकते हैं. वहीं परमानेंट टैटू हमेशा के लिए आपके दांत पर दर्ज हो जाएगा.

किसी जमाने में बहुत कम लोग टैटू गुदवाने के बार में सोचते थे. आदिवासी लोग कुछ आकार या अपने समुदाय से जुड़ी चीजों को गुदवाते थे. लेकिन जमाना बदला और टैटू भी बदल गया. और अब यह फैशन स्टेटमेंट बन गया. शरीर के बाकी हिस्सों के अलावा दांतों पर भी टैटू भी बनने लगे हैं.

रिपोर्ट: आमिर अंसारी

संपादन: ए कुमार