1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक में आईआईटी छात्र को 38 लाख की नौकरी

६ दिसम्बर २०१०

मद्रास आईआईटी में छात्रों को नौकरी देने आई कंपनियों के बीच इन दिनों बस सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की चर्चा है. फेसबुक ने 38 लाख रुपये के पैकेज पर एक छात्र को नौकरी का ऑफर दिया है.

https://p.dw.com/p/QQIU
तस्वीर: picture alliance/dpa

इस महीने की पहली तारीख से कंपनियों ने छात्रो को नौकरी बांटनी शुरू की. इस बार मिली नौकरियों में फेसबुक की तरफ से दिया गया ये प्रस्ताव सबसे बड़ा है. चेन्नई शहर के आईआईटी की प्लेसमेंट सेल से जुड़े एन रमेश बाबु ने बताया,"हर साल की तरह इस साल भी दिसंबर में कंपनियों ने छात्रों को नौकरी पर रखने के लिए इंस्टीट्यूट का रुख किया है हम उम्मीद करते हैं कि 300 से ज्यादा कंपनियों कैम्पस सिलेक्शन के लिए यहां आएंगी." छात्र बड़ी बेसब्री से इन कंपनियों के यहां आने का इंतजार करते हैं. इस साल अब तक 260 कंपनियों ने इंस्टीट्यूट में अपना खेमा गाड़ दिया है.

Schule Indien Patna Bihar
बिहार के 30 छात्र आईआईटी में सिलेक्ट हुए... कई युवाओं का जीवन बेहतर हुआतस्वीर: picture alliance/ZUMA Press

छात्रों को चुनने के प्रक्रिया के बारे में पूछने पर रमेश बाबु ने बताया शुरुआती इंटरव्यू यहां हो रहे हैं जबकि अंतिम इंटरव्यू बाद में किया जाएगा. फेसबुक का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया,"शुरुआती इंटरव्यू के बाद चुने गए छात्रों का स्काइप के जरिये अमेरिका में बैठे अधिकारी इंटरव्यू लेंगे और उसके बाद चुने गए छात्र को 38 लाख रूपये सालाना के पैकेज पर नौकरी दी जाएगी."

इंस्टीट्यूट में बी टेक, एम टेक, एमएस, एमबीए और दूसरे कोर्स के 1000 छात्रों ने कैम्पस इंटरव्यू के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. इस साल अब तक 30 छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इन कंपनियों में गोल्डमैन सैक्स, आईबीएम और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप भी शामिल है.

पिछले साल सबसे ऊंची तनख्वाह 28 लाख रूपये सालाना थी. तब यहां नौकरी बांटने आई 225 कंपनियों ने 700 छात्रों को चुना था. इस साल फेसबुक के बाद एक तेल कंपनी ने सबसे ऊंची तनख्वाह की पेशकश की है जो सालाना 28 लाख रुपये है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें