1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग कांड : वहाब रियाज भी घेरे में

९ सितम्बर २०१०

स्कॉटलैंड यार्ड ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को 14 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान लगे फिक्सिंग के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ होगी.

https://p.dw.com/p/P89O
तीनों हुए सस्पेंडतस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एजाज बट ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमने उनसे पूछताछ की अनुमति दे दी है. हम इस मामले में चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं." 25 साल के रियाज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए. यह उनका पहला टेस्ट मैच था. रिजाय इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में भी शामिल हैं.

एजाज बट ने स्कॉटलैंड यार्ड और आईसीसी से अपील की है कि मैच फिक्सिंग कांड में फंसे तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को स्वदेश लौटने की अनुमति दी जानी चाहिए. बट ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि वे दो या तीन दिन में पाकिस्तान लौट आएंगे."

एक ब्रिटिश अख़बार ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए इन तीनों क्रिकेटरों को मैच फिक्सिंग में शामिल बताया. स्कॉटलैंड यार्ड मामले की जांच कर रही है. बट ने कहा कि तीनों खिलाड़ियों को लंदन में जेल में नहीं रखा गया है और जब भी जरूरत होगी, वे पूछताछ के लिए हाजिर रहेंगे. इस मामले में वहाब रियाज ऐसे चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिनसे पुलिस पूछताछ करेंगी.

मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद सलमान बट, आसिफ और आमेर को पाकिस्तानी टीम से निकाल दिया गया. आईसीसी ने भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है. एजाज बट ने साफ किया कि पीसीबी तीनों दागी खिलाड़ियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरत रहा है लेकिन बोर्ड उनके खिलाफ समानांतर जांच नहीं शुरू कर सकता. स्कॉटलैंड यार्ड पहले मामले की आपराधिक जांच कर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: महेश झा