1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

फाइन चुकाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने दिया नकली नोट

२१ जनवरी २०१८

क्या हो अगर एक अपराध का फाइन चुकाने के लिए आप दूसरा अपराध कर डालें. जर्मनी में ऐसा ही हुआ जब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर फाइन चुकाने के लिए एक ड्राइवर ने पुलिस को नकली नोट पकड़ा दिया.

https://p.dw.com/p/2rGSu
Bildergalerie Euroscheine
बीस यूरो का ये नोट असली हैतस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Rumpenhorst

ऐसा न किया जाए यही अच्छा रहता है. जर्मनी के सैक्सनी प्रांत में एक हाइवे के पार्किंग में एक ट्रक ड्राइवर को यातायात नियमों को तोड़ने के कारण चेतावनीस्वरूप फाइन किया गया. फाइन 15 यूरो का था. ट्रक ड्राइवर ने बीस के नोट से उसे चुकाना चाहा और पुलिस अधिकारी को 20 यूरो का नोट पकड़ा दिया. लेकिन मामला यहां खत्म नहीं हुआ.

पुलिस अधिकारी को लगा कि नोट में कुछ गड़बड़ी है. पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि माल यातायात के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को शक हुआ कि नोट असली नहीं है क्योंकि उसे छूने पर उन्हें कुछ अलग सा महसूस हो रहा था. नोट का जब अल्ट्रा वॉयलेट टेस्ट किया गया तो पता चला कि वह नकली है.

पुलिस ने वह नोट जब्त कर लिया. यातायात नियमों को तोड़ने पर 15 यूरो का फाइन तो खत्म नहीं हुआ ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जाली नोट को बाजार में लाने के आरोप में एफआईआर जरूर दर्ज हो गई है.

एमजे/एनआर (डीपीए)

Deutschland Gefälschte Euro-Banknoten bei der Bundesbank in Frankfurt am Main
नकली नोट छापने वाले कभी कभी ऐसे नोट भी छापते हैं जो होता ही नहींतस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Roessler