1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़िलीपींस में राजनैतिक हिंसा, 21 की मौत

२३ नवम्बर २००९

फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में बंदूक़धारियों ने 21 लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है. सेना का कहना है कि एक महिला को प्रांतीय गवर्नर के चुनाव के लिए अपने पति का पर्चा दाख़िल करने से रोकने के लिए ये हत्याएं की गईं.

https://p.dw.com/p/KdjJ
अगले साल होने वाले हैं चुनावतस्वीर: AP

लेफ़्टिनेंट कर्नल रोमियो ब्राउनर ने बताया कि इलाक़े से 13 महिलाओं और आठ पुरुषों की लाशें बरामद कर ली गई है. हमलावरों ने लगभग 30 लोगों को बंधक बनाया. उन्होने कहा, "हमें लगता है कि और भी लाशों को दफ़नाया गया है. दुर्भाग्य से ये हत्याएं हमारे सैनिकों के यहां पहुंचने से पहले हुईं."

सेना के अधिकारियों के मुताबिक़ मृतकों में गेनालीन तिमाज़ोन-मंगुदादातु भी शामिल थी जो मांगुईंदानाओ प्रांत के गवर्नर पद के चुनाव के लिए अपने पति का नामांकन दाख़िल करने जा रही थीं. उनके पति अगले साल हो रहे चुनावों में एक ताक़तवर स्थानीय परिवार के मुखिया दातु अंदल अंपातुआन के ख़िलाफ़ लड़ने जा रहे थे. मारे गए लोगों में स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं.

राष्ट्रपति ग्लोरिया माकापागल अरोयो ने इस हिंसा की निंदा की है और अपने सुरक्षा अधिकारियों से मामले को "देखने और दोषियों के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई करने का आदेश दिया है". एक बयान में राष्ट्रपति ने कहा, "पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पूरी क़ानूनी सख़्ती से दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी. सभ्य समाज में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है."

दक्षिणी फिलीपींस में कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता आम है. ख़ासकर मंगुदादातु और अंपातुआन शहर के लोगों के बीच बेहद तनातनी पाई जाती है. इलाक़े के बहुत से राजनीतिज्ञों और चुने हुए प्रतिनिधियों की अपनी निजी सेनाएं हैं. फ़िलीपींस में चुनावों के दौरान अकसर हिंसा होती है, ख़ासकर दक्षिणी हिस्सा इस तरह की हिंसा से सबसे ज़्यादा पीड़ित है. इस इलाक़े में सुरक्षा बल कम्युनिस्ट विद्रोहियों, इस्लामी कट्टरपंथियों और एक दूसरे प्रतिद्वंद्वी गुटों से लड़ रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य