1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फंस गया विशाल विमान

२१ नवम्बर २०१३

अमेरिका के कैनसस एयरपोर्ट पर अजीब सी स्थिति पैदा हो गई. यहां के छोटे हवाई अड्डे पर एक विशालकाय जंबोजेट फंस गया है. अमेरिका में विशालकाय जंबो जेट एक एयरपोर्ट पर फंस गया.

https://p.dw.com/p/1ALzL
तस्वीर: picture alliance / AP Images

विमान गलती से एक छोटे एयरपोर्ट पर उतर तो गया लेकिन बाद में पता चला कि हवाई पट्टी इतनी लंबी नहीं है कि बोइंग 747 ड्रीमलिफ्टर से वहां से उड़ान भर सके.

मालवाहक विमान के तौर इस्तेमाल किया जा रहा बोइंग 747 जैबारा एयरपोर्ट पर गलती से उतर गया. अब विमान मुड़ भी नहीं पा रहा है. विमान भी 71.6 मीटर लंबा है, उसके डैनों की लंबाई 64.44 मीटर है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक एयरपोर्ट का रनवे मात्र 1,860 मीटर है. आमतौर पर मालवाहक विमानों को उड़ान भरने के लिए 2,760 मीटर लंबे रनवे की जरूरत पड़ती है.

एयरोस्पेस कंपनी के इस विमान फ्लाइट प्रोग्राम के तहत बुधवार रात जहाज को मैककोनेल एयरफोर्स बेस पर उतरना था. लेकिन विमान कैनसस के जैबारा हवाई अड्डे पर उतर गया.

Boeing Dreamlifter falsch gelandet
बुधवार रात से फंसा विमानतस्वीर: picture alliance / AP Photo

अब जहाज को मोड़ने के लिए विमान निर्माता कंपनी बोइंग की मदद मांगी गई है. बोइंग ने खास उपकरणों के साथ एक टीम भेजी है. स्थानीय न्यूज मीडिया के मुताबिक बोइंग को उम्मीद है कि उसकी टीम विमान को छोटे से एयरपोर्ट से सफलता से बाहर निकाल सकेगी.

ड्रीमलिफ्टर नाम का यह जहाज बोइंग के यात्री विमान 747-400 का बदला गया मॉ़डल है. इसे मालवाहक बनाया गया. बोइंग के मुताबिक यह बाकी मालवाहक जहाजों की तुलना में सबसे ज्यादा बड़ा सामान ले जा सकता है.

ओएसजे/एएम (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी