1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रियंका चोपड़ा की टांगों पर ठहरा सोशल मीडिया

३१ मई २०१७

बर्लिन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मिलीं. इस मुलाकात के लिए प्रियंका ने मोदी का शुक्रिया अदा किया, लेकिन घुटनों से छोटी उनकी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा गया.

https://p.dw.com/p/2duUX
Screenshot Youtube IANSLive Priyanka Chopra und Narendra Modi
तस्वीर: IANSLive/Insta/priyankachopra

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच भी आ चुकी है. भारत में पद्मश्री से सम्मानित प्रियंका चोपड़ा बेवॉच से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर बर्लिन में थीं. और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी चार देशों की यात्रा पर जर्मन राजधानी में थे. पीएम मोदी ने बर्लिन में 34-वर्षीया अभिनेत्री से भेंट की, जिसे लेकर प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर भी उनका आभार जताया.

लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करने की देर थी कि उनकी ड्रेस को लेकर कई यूजर्स की टिप्पणियां आने लगीं. इन लोगों का मानना था कि 'एक राष्ट्रीय नेता से मिलने के लिए उनके कपड़े सही नहीं थे.' एक कमेंट में लिखा गया कि "प्रियंका, आप हमारे देश के प्रधानमंत्री के साथ बैठी थीं. अपनी टांगें तो ढक लेनी चाहिए थीं." यहां देखिए प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात का वीडियो.

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर मिली मुफ्त की नसीहतों और मॉरल पोलिसिंग वाली दकियानूसी टिप्पणियों का जवाब भी हल्के फुल्के अंदाज में ही दिया. उन्होंने अपनी मां डॉक्टर मधु चोपड़ा के साथ इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों मां-बेटी बर्लिन के एक पब में घुटनों से ऊपर आने वाली ड्रेस पहने थीं. और संदेश लिखा कि यह तो उनके जीन्स में है.

बेवॉच 26 मई को रिलीज हुई है और भारतीय सिनेमाघरों में 2 जून से दिखाई जाएगी. इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा की हिट अमेरिकी टीवी सिरीज क्वांटिको का भी तीसरा सीजन चल रहा है. 

आरपी/एमजे