1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रिंस हैरी को चैरिटी के लिए जर्मन अवॉर्ड

१९ दिसम्बर २०१०

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को लेसोथो में चैरिटी कामों के लिए जर्मन पुरस्कार से नवाजा गया है. जर्मन सरकारी टीवी जेडडीएफ के सालाना कार्यक्रम में राष्ट्रपति की बीवी ने प्रिंस को दिया अवॉर्ड.

https://p.dw.com/p/Qfjn
तस्वीर: AP

समारोह के सीधे प्रसारण में जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ की बीवी बेटीना वुल्फ ने प्रिंस का परिचय कराया. इस मौके पर बेटीना ने कहा,"आपने अब तक 3000 बच्चों की मदद की है." इसके साथ ही राष्ट्रपति की पत्नी ने सालाना हर्त्स फुअर किंडर यानी बच्चों के लिए दिल में जगह रखो पुरस्कार उनके हवाले कर दिया. पुरस्कार लेने के बाद 26 साल के प्रिंस ने जर्मन मिश्रित अंग्रेजी में कहा,"मैं अपने दिल की गहराई से कह रहा हूं, बहुत शुक्रिया." दिल के आकार की एक मूर्ति हर साल जर्मन फाउंडेशन के तरफ से उस सेलिब्रिटी को दी जाती है जो बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था के लिए धन जमा करने में मदद करते हैं.

प्रिंस हैरी ने टीवी देख रहे लोगों से अपील की कि वो अफ्रीकी चैरिटी संस्था सेन्टेबाले के लिए सहयोग करें. हैरी ने लेसोथो के एड्स पीड़ितों के लिए 2006 में ये संस्था शुरू की. हैरी ने कहा,"सेन्टेबाले लेसोथो के लोगों को खुद की मदद करने में सहायता करता है." हैरी ने ये भी कहा कि बच्चों के साथ काम करने का उनके फैसले के पीछे उनकी मां लेडी डायना का असर था.

पूरी शाम चले टीवी कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को फोन कर हर्त्स फुअर किंडर नाम की संस्था के लिए दान देने की शपथ लेने को कहा गया. ये संस्था दान में मिले पैसों को पूरी दुनिया की संस्थाओं में बांटती है. क्रिसमस से पहले हुए इस शो से करीब डेढ़ करोड़ यूरो की रकम जमा हो गई. इस मौके पर प्रिंस विलियम के छोटे भाई प्रिंस हैरी मुख्य अतिथि थे. पिछले साल भी इस संस्था ने करीब 15 करोड़ यूरो की रकम जमा की थी.

रिपोर्टः एजेंसिया/एन रंजन

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें