1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्व पीएम पर मोदी के आरोपों के बाद छिड़ी बहस

११ दिसम्बर २०१७

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तानी राजनयिकों से मुलाकात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'गोपनीय बैठक' आरोपों के बाद राजनीतिक शुचिता पर बहस छिड़ी है.

https://p.dw.com/p/2p8f7
Narendra Modi
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B. Marquez

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 'अप्रमाणित और अविश्वसनीय' कहानियां गढ़ने को लेकर सवाल उठाए. मोदी ने एक दिन पहले कांग्रेस नेताओं पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ बैठक करने का आरोप लगाया था जिसके बाद सिन्हा की यह टिप्पणी आई है.

उन्होंने कहा, "सर, कैसे भी करके चुनाव जीतने के लिए, वह भी चुनावी प्रक्रिया के अंतिम क्षणों में, क्या यह जरूरी है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हर रोज नई अप्रमाणित और अविश्वसनीय कहानियों के साथ सामने आया जाए?" सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा, "अब उन्हें पाकिस्तानी उच्चायुक्त और जनरलों के साथ जोड़ दिया! अतुलनीय."

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेताओं के एक समूह ने मणिशंकर अय्यर के आवास पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ बैठक की, जिसके बाद ही अय्यर ने उन्हें 'नीच' कहा. साणंद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अय्यर के आवास पर हुई बैठक में पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे.

कांग्रेस पर निशाना जारी रखते हुए मोदी ने कहा था, "अय्यर के आवास पर एक बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, अंसारी और मनमोहन सिंह मौजूद रहे थे. बैठक करीब तीन घंटे तक चली थी." प्रधानमंत्री ने कहा, "बैठक के अगले दिन मणिशंकर ने मुझे 'नीच' कहा." अय्यर को इस टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से तुरंत निलंबित कर दिया था. उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांग ली थी.

सिन्हा ने प्रधानमंत्री को सलाह दी कि उन्हें सांप्रदायिकता का माहौल बनाने के बजाए 2014 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए वादों के तरफ लौट जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "सर, नई कहानियों, आवरणों, घुमाव व मोड़ों के बजाए, सीधे वादों की तरफ ध्यान दें जो किए गए थे. जिनमें हमने आवास, विकास, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, 'विकास मॉडल' की बात कही थी." पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा को मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखरता से बोलने के लिए जाना जाता है.

पाकिस्तान ने भी कांग्रेस नेताओं और नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के बीच गोपनीय बैठक के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को 'घसीटना' बंद करना चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोपनीय बैठक संबंधी टिप्पणी को 'निराधार व गैर जिम्मेदाराना' बताया.

आईएएनएस