1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्व ग्वांतानामो क़ैदी आतंक की राह पर

७ जनवरी २०१०

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की एक गोपनीय रिपोर्ट कहती है कि ग्वांतानामो जेल के रिहा होने वाले हर पांच में से एक क़ैदी फिर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ है, या ऐसा संदेह है. जेल को बंद करने की योजना अधर में.

https://p.dw.com/p/LO9h
फिर वही राहतस्वीर: presse

यह ख़ुलासा ऐसे वक़्त में हुआ है जब पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में ग्वांतानामो से 2007 में रिहा हुए एक क़ैदी के संबंध अब अल क़ायदा की यमनी शाखा एक्यूएपी से बताए जा रहे हैं. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि क्रिसमस के दिन एक अमेरिकी यात्री विमान पर बम विस्फोट करने की साज़िश इसी संगठन ने की थी.

पिछले साल मई में जारी की गई पेंटागन एक रिपोर्ट में कहा गया था कि स्थानांतरित किए गए 534 क़ैदियों में से हर सात में से लगभग एक क़ैदी आतंकवादी या उग्रवादी गतिविधियों में शामिल हुआ था, या उस पर ऐसा करने का संदेह किया गया था.

पेंटागन के प्रवक्ता जैफ़ मोरैल ने ताज़ा रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया लेकिन स्वीकार किया कि यह प्रवृत्ति बढ़ती रही है और उसमें कोई तब्दीली नहीं हुई है. वह कहते हैं, " हम सार्वजनिक रूप से दो रिपोर्टें जारी कर चुके हैं. एक में अनुपात 11 प्रतिशत का था, दूसरी में 14 प्रतिशत का. मेरे विचार से इस प्रवृत्ति में बदलाव नहीं आया है." मोरैल ने कहा कि पिछले वर्षों में रिहा कुछ क़ैदियों के मुक़ाबले, बचे हुए क़ैदी अधिक ख़तरनाक हैं.

मंगलवार को ओबामा ने कहा कि वह ग्वांतानामो से और क़ैदियों को यमन भेजे जाने पर रोक लगा रहे हैं. राष्ट्रपति के मुताबिक़, " मैंने अटॉर्नी जनरल से बात की है और हम सहमत हुए हैं कि वहां अस्थिरता के कारण हम इस समय और क़ैदियों को यमन नहीं भेजेंगे." लेकिन ओबामा ग्वांतानामो जेल बंद करने की अपनी योजना पर क़ायम हैं.

ओबामा सरकार रिपब्लिकनों की इस आलोचना को लेकर बहुत संवेदनशील है कि उसकी आतंक विरोधी नीतियां बहुत नरम हैं. वह बुश-प्रशासन के दौरान लिए गए ग्वांतानामो के क़ैदियों की रिहाई के फ़ैसलों से ख़ुद को दूर रखने का प्रयास करती रही है.

ओबामा के पद संभालने के समय ग्वांतानामो में 242 क़ैदी थे और अब तक उन्होंने 44 को रिहा या स्थानांतरित किया है. बाक़ी बचे 198 में से लगभग 92 यमन के हैं.

बुधवार को ओबामा सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस को ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिससे पता चलता हो कि इस प्रशासन की और से स्थानांतरित कोई क़ैदी लड़ाई में शामिल हुआ है. अधिकारी ने बुश सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी यह फ़ैसला करने की प्रक्रिया ठीक नहीं थी कि किन क़ैदियों को रिहा किया जाए.

ओबामा की ओर से ग्वांतानामो क़ैदियों को यमन भेजे जाने के बारे में फ़ैसला टाल दिया जाना इस जेल को बंद करने के रास्ते में आई किसी मुश्किल का संकेत है. ओबामा 22 जनवरी तक ग्वांतानामो को बंद करने की अपनी एक वर्ष की समयसीमा को पूरा करने में पहले ही चूक रहे थे, लेकिन 25 दिसंबर के आतंकवादी हमले के प्रयास के बाद वह निर्धारित समयतालिका से और भी पीछे छूट जाएंगे.

रिपोर्टः गुलशन मधुर, वॉशिंगटन

संपादनः ए कुमार