1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

पुलों पर लटके शवों से मेक्सिको परेशान

२१ दिसम्बर २०१७

मेक्सिको में तीन पुलों पर लटके छह शवों से सनसनी फैल गई है. अलग अलग एयरपोर्टों को जोड़ने वाले तीन हाईवेज पर शव जानबूझकर टांगे गए.

https://p.dw.com/p/2plaa
Verkehr in Guadalajara, Mexiko
तस्वीर: imago/Xinhua

मेक्सिको के बाखा कैलिफोर्निया इलाके का प्रशासन चिंता में डूबा है. खूबसूरत बीचों वाला यह इलाका देश में विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. लेकिन कुख्यात हत्याओं के चलते लोग और प्रशासन परेशान हैं. गुरुवार को बाखा कैलिफोर्निया के तीन पुलों पर छह शव लटके हुए मिले. ला पाज, सैन जोस डेल काबो और काबो सैन लुकास के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले हाईवेज पर शव टांगे हुए थे. तीनों हाइवेज के प्रमुख पुलों पर दो दो शव थे. मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

मेक्सिको की वो मर्डर स्टोरी..

एक भी मर्डर न होने से देश हैरान

ड्रग्स और गैंगवॉर के लिए बदनाम मेक्सिको का बाखा कैलिफोर्निया इलाका अब तक ऐसे बर्बर अपराधों से दूर था. प्रशांत महासागर के तट पर बसे इस इलाके में अमेरिका, कनाडा और यूरोप से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. लेकिन इस साल के पहले 10 महीनों में बाख कैलिफोर्निया में 409 हत्याएं हुई हैं. 2016 के मुकाबले यह संख्या दोगुनी है.

मेक्सिको के ड्रग्स माफियाओं के बीच अमेरिका तक ड्रग्स पहुंचाने और देश में विदेशी पर्यटकों को मादक पदार्थ बेचने के लिए होड़ छिड़ी रहती है. ड्रग्स माफिया ऐसे इलाकों पर धाक जमाने की कोशिश करते हैं. 2006 में मेक्सिको की सेना ने ड्रग माफिया के खिलाफ विवादित अभियान शुरू किया. तब से अब तक 1,96,000 लोग मारे जा चुके हैं.

(इन शहरों में डरे डरे रहते हैं लोग)

ओएसजे/एनआर (एएफपी)