1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिसिया हिंसा के बाद अमेरिकी शहर शार्लट में आपातकाल

आरपी/ओएसजे (एएफपी,एपी)२२ सितम्बर २०१६

अमेरिकी शहर शार्लट में एक दिन पहले पुलिस की गोली से मारे गए अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक की प्रार्थना सभा में हुई हिंसा के बाद शहर में आपातकाल घोषित किया गया.

https://p.dw.com/p/1K6ZD
USA Polizei erschießt Afro-Amerikaner in North Carolina - Proteste
तस्वीर: Reuters/J. Miczek

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना के शार्लट शहर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही. एक ब्लैक व्यक्ति की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद से विरोध प्रदर्शन कर रहे अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के लोग इसे नस्ल आधारित हिंसा का मामला मानते हैं. बुधवार रात को एक दिन पहले मारे गए 43 साल के कीथ लैमॉन्ट स्कॉट के लिए आयोजित प्रार्थना सभा के दौरा हुई हिंसा में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. शार्लट के गवर्नर ने हालात की गंभीरता देखते हुए शहर में इमरजेंसी लागू कर दी है. गवर्नर पैट मैकक्रोरी ने ट्विटर पर भी अपने इस कदम की जानकारी दी और बताया कि वे नेशनल गार्ड और हाईवे पेट्रोल ऑफिसर्स को स्थानीय कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद का आदेश दे रहे हैं.

बुधवार को दिन में सैकड़ों विरोध प्रदर्शकारियों ने शार्लट पुलिस कार्यालय तक रैली निकाली. उन्होंने "नो जस्टिस! नो पीस!" जैसे नारे लगाए और एक युवा ने हाथ में तख्ती ले रखी थी, जिस पर लिखा था "माय लाइफ मैटर्स." पिछले कई महीनों में अमेरिका में 'ब्लैक लाइफ मैटर्स' एक बड़ा अभियान बन चुका है. मृतक कीथ स्कॉट की हत्या के बाद मंगलवार को हुई हिंसा में 16 पुलिस अधिकारी और कई प्रदर्शकारी घायल हुए थे. बुधवार शाम भी पुलिस के चार अधिकारियों के घायल होने की सूचना पुलिस विभाग ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने इन घटनाओं पर प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां डेमोक्रैट हिलेरी क्लिंटन ने लिखा, "कीथ स्कॉट. टेरेंस क्रचर. और भी कई सारे. ये सब रुकना ही चाहिए." वहीं रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप ने "मेक अमेरिका सेफ अगेन" का अपना नारा दोहराते हुए ट्वीट किया.

बेटन रूज, लुजियाना, सेंट पॉल, मिनेसोटा, टुल्सा और अब शार्लट में पुलिस पर अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के लोगों पर भेदभावपूर्ण रवैया रखने और नस्ल के कारण उन पर अविश्वास और हमले करने के आरोप लगते आए हैं. अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने कहा है कि वह टुल्सा शूटआउट की स्थानीय जांच के दौरान ही केंद्रीय मानवाधिकार जांच भी करवाएगा.

डॉनल्ड ट्रंप को पसंद या नापसंद करना अलग बात है लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि ट्रंप एक बेहतरीन एंटरटेनर हैं. वे जानते हैं कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए किस तरह के बयान देने हैं. पेश हैं ट्रंप के ऐेसे 10 बयान..