1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिस से पूछा, गर्लफ्रेंड से पिंड कैसे छुड़ाऊं

२९ मार्च २०१८

एक युवक पुलिस स्टेशन गया और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से उसने पूछा कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड से रिश्ता कैसे तोड़ू. महिला पुलिस अधिकारियों ने उसकी मदद भी की.

https://p.dw.com/p/2vD0G
München - Polizistin mit Bodycam
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Bal

जर्मनी के लुडविग्सहाफेन में पुलिस का नारा है, "पुलिस, आपकी मित्र और मददगार." इस वाक्य को 34 साल के एक युवक ने दिल से लगा लिया और मित्र के पास मदद लेने के लिए पहुंच गया. पुलिस स्टेशन पहुंचे युवक ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से नाता तोड़ना चाहता है, लेकिन ये कैसे किया जाए उसे समझ में नहीं आ रहा है.

युवक का सवाल सुनकर कुछ महिला पुलिस अधिकारी युवक को एक किनारे ले गईं. फिर महिला अधिकारियों ने युवक को कई तरीके बताए. पुलिस ने यह नहीं बताया कि उसने युवक को कौन कौन से सुझाव दिए. पुलिस ने युवक से यह जरूर कहा कि इन सारे सुझावों के बावजूद आखिरी में रिश्ता खत्म करने की फाइनल बातचीत उसे खुद करनी होगी.

बाद में इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा, "हम सुझाव देने के लिए तैयार हैं लेकिन हम आखिरी काम नहीं कर सकते. हम सबकी मदद करते हैं और नागरिकों के लिए हमारे कान हमेशा खुले हुए हैं."

युवक ने पुलिस के सुझावों पर अमल किया या नहीं, ये पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस के इस मानवीय व्यवहार की सराहना हर जगह हुई है.

ओएसजे/एमजे (डीपीए)