1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिस की नजर में मोदी गुम

१५ अक्टूबर २०१०

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर के बाद कानूनन ललित मोदी न तो हवाई अड्डे से बाहर जा पाएंगे, न किसी और रास्ते से.

https://p.dw.com/p/Pf1c
ईडी को मोदी की तलाशतस्वीर: AP

धोखाधड़ी के मामले में चेन्नई पुलिस के केस के बाद ललित मोदी के खिलाफ देश के सभी हवाईअड्डों पर यह सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत भारत से बाहर जाने वाले किसी भी रास्ते पर मोदी को दिखते ही रोका लिया जाएगा. स्थानीय पुलिस को यह अधिकार होगा कि वह मोदी को हिरासत में ले और प्रवर्तन निदेशालय को इसकी जानकारी दे.

आईपीएल के जनक मोदी की मुश्किलें और बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उनका पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. मोदी के खिलाफ चेन्नई के पुलिस थाने में 470 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की एफआईआर दर्ज है. यह एफआईआर बीसीसीआई ने दर्ज कराई है. प्रवर्तन निदेशालय इसी को आधार बनाकर कार्रवाई कर रहा है. मोदी पर आरोप हैं कि उन्होंने बीसीसीआई को चूना लगा कर प्रसारण और व्यावसायिक अधिकार बांटे.

विदेशी विनिमय कानून के उल्लंघन के आरोप में मोदी के खिलाफ इंटरनेशलन ब्लू नोटिस एलर्ट भी जारी किया जा चुका है. नोटिस में मोदी का फोटो और पासपोर्ट नंबर भी दिया गया है.

गंभीर किस्म के नोटिस सामने आने के बाद भी मोदी ने कहा है कि वह जांच में सहयोग करेंगे. फिलहाल उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है. उनका ट्विटर भी ट्वीट ट्वीट नहीं कर रहा है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार