1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुणे धमाकाः पुलिस को मिली 'अहम' जानकारी

१६ फ़रवरी २०१०

पुलिस का दावा है कि उसे सीसीटीवी फु़टेज से पुणे में हुए धमाके के बारे में अहम जानकारी मिली है. वहीं इंडियन मुजाहिदीन से संदिग्ध तौर पर जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

https://p.dw.com/p/M2dl
धमाके में मरने वालों की संख्या 10 हुईतस्वीर: AP

पुणे में पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने बताया कि उन्हें फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है. साथ ही यह तय हो गया है कि शहर की जर्मन बैकरी पर किए गए विस्फोट में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट इस्तेमाल की गई. उन्होंने पत्रकारों को बताया, "हमारे पास सीसीटीवी फ़ुटेज है. हमें इससे अहम जानकारी मिली है. कल रात ही हमें फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट मिली. यह पक्का हो गया है कि इसमें आरडीएक्स, अमोनियम नाइट्रेट और पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बन तेल था."

विस्फोटक एक थैले में रखा था जो बैकरी में एक मेज़ के नीचे था. जब एक वेटर ने इसे खोलने की कोशिश की तो उसमें धमाका हो गया. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धमाके में घायल हुए लखनऊ के 24 वर्षीय अभिषेक सक्सेना ने सोमवार रात को दम तोड़ दिया. इस तरह इस धमाके से मरने वालों की संख्या अब 10 हो गई है. मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल हैं.

उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुणे के जनवादी इलाक़े और पड़ोसी पिंपरी टाउनशिप के कुदालवाड़ी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. कुदालवाड़ी से पकड़े गए व्यक्ति के संबंध इंडियन मुजाहिदीन के नेता रियाज़ बटकल से बताए जाते हैं. हालांकि सिंह ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इनकार कि पिछले हफ़्ते हुए धमाके के सिलसिले में कोई गिरफ़्तारी की गई है.

उधर केंद्र सरकार इस धमाके में संदिग्ध आतंकवादी डेविड हेडली समेत किसी विदेशी का हाथ होने से इनकार नहीं किया है. सुरक्षा एजेंसियां इंडियन मुजाहिदीन पर भी नज़रें रख रही हैं. महाराष्ट्र की आतंकवाद निरोधक दस्ता जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों से भी पुणे धमाके के सिलसिले में पूछताछ करने की योजना बना रहा है. पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली के शिकागो में गिरफ़्तार किया गया और उस पर मुंबई के आतंकवादी हमलों में शामिल होने का आरोप है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार