1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीटरसन ने कोच बनने की पेशक़श की: वार्न

९ जनवरी २००९

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने उन अटकलों को हंस कर टाल दिया है जिसमें कहा गया था कि वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले कोच बन सकते हैं. हालांकि वार्न ने माना है कि इस बारे में पीटरसन ने उन्हें एसएमएस किया था.

https://p.dw.com/p/GV8t
'केविन के एसएमएस को गंभीरता से नहीं लिया'तस्वीर: AP

इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स के हटने के बाद ऐसी रिपोर्टें थी कि इंग्लैंड में शेन वार्न को कोच बनाए जाने पर विचार चल रहा है. वार्न ने स्वीकार किया है कि उन्हे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एक एसएमएस किया था जिसमें पूछा गया था कि क्या वो इंग्लैंड के कोच बनेंगे. डंकन फ़्लेचर के बाद कोच बनने वाले पीटर मूर्स की अगुआई में इंग्लैंड सात में से चार टेस्ट सिरीज़ हार चुका है और उनकी आलोचना हो रही थी. वहीं शेन वार्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हासिल किए हैं.

Kevin Pieterson
कोच से विवाद के चलते कप्तानी से इस्तीफ़ातस्वीर: AP

शेन वार्न का कहना है कि जिस तरह से केविन पीटरसन ने उन्हें प्रस्ताव दिया और पूछा उसे देखते हुए उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इन दिनों संकट से गुज़र रही है और उसके कप्तान केविन पीटरसन ने इस्तीफ़ा दे दिया है और कोच पीटर मूर्स को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. पीटरसन और मूर्स के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि टीम में एकता बनाए रखना मुश्किल हो रहा था. केविन पीटरसन के इस्तीफ़े के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ ऐंड्र्यू स्ट्रॉस को नया कप्तान बनाया गया है.

इंग्लैंड के अगले कोच के लिए वार्न के नाम पर चल रही अटकलों को ख़ारिज करते हुए पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि एक टीम के साथ दुनिया भर में घूमना अब मैंने छोड़ दिया है. अगर मुझे यह पसंद होता तो फिर अब भी मैं एक खिलाड़ी होता. 39 साल के वार्न ने कहा कि पीटरसन का एसएमएस भेजने को उन्होंने गंभीरता से लिया ही नहीं और मना कर दिया. वार्न ने पीटरसन का बचाव करते हुए कहा कि केविन को और समर्थन मिलना चाहिए था. वार्न के अनुसार पीटरसन को टिकना चाहिए था और मूर्स को जाना चाहिए था.