1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के साथ पंगा न होः स्ट्रॉस

२५ जुलाई २०१०

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ उनकी टेस्ट सीरीज में इस बार किसी तरह का विवाद नहीं होगा. इंग्लैंड 2006 के विवाद के बाद पाकिस्तान के साथ पहला टेस्ट मैच खेल रही है.

https://p.dw.com/p/OUP9
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉसतस्वीर: ap

2006 में बॉल के साथ छेड़ छाड़ के मामले को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अकसर विवादों से घिर जाती है. पिछली बार जब दोनों टीमें पाकिस्तान में मिलीं, तब शाहिद अफरीदी ने पिच को पांव से खोदने की कोशिश की. उस समय भी खासा बवाल हुआ. 1987 में फैसलाबाद टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के कप्तान माइक गेटिंग और पाकिस्तानी अपायर शकूर राणा के बीच हुई बहस की याद अब भी ताजा है.

अभी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड का नाम विवादों में आ गया, जब रिकी पॉन्टिंग और मोहम्मद आमेर के बीच हुई कहा सुनी पर मैच रेफरी इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड ने सिर्फ मोहम्मद आमेर को डांट लगाई.

लेकिन ये सब विवाद चार साल पहले ओवल में हुए हंगामे के आगे छोटे पड़ जाते हैं, जब बॉल टैंपरिंग की वजह से क्रिकेट की पूरी दुनिया हिल उठी थी. उस मैच में अंपायर डैरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रॉव ने गेंद से छेड़छाड़ करने पर पाकिस्तान की टीम पर पांच रनों का जुर्माना लगाया. इंजमाम उल हक की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम इस कदर नाराज हुई कि वे ग्राउंड पर उतरे ही नहीं और मैच में इंग्लैंड को जीता हुआ घोषित कर दिया गया. उस मैच में भी एंड्रयू स्ट्रॉस ही इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे. वह आज भी उस टेस्ट मैच को भूल नहीं पाए हैं. उन्होंने एक अख़बार को बताया, “वह एक भयानक दिन था. टेस्ट क्रिकेट के लिए भी. उस दिन से किसी को भी कुछ हासिल नहीं हुआ.”

स्ट्रॉस कहते हैं कि तब वह कप्तानी के मामले में नए थे और उन्हें पता ही नहीं था कि इस तरह के हालात में क्या किया जाए. उन्हें लगता है कि उन्होंने जितना किया, उससे ज्यादा वह कर भी नहीं सकते थे. लेकिन अब भी उन्हें लगता है कि वह पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक से बात कर सकते थे.

अब तो स्ट्रॉस उम्मीद ही करते हैं कि इतिहास खुद को दोहराएगा नहीं. वह कहते हैं, “हम सबने एक सबक सीख लिया.”

इंग्लैंड को पाकिस्तान से चार टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट गुरुवार से नॉटिंघम में शुरू होगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों को दो टी20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं. पाकिस्तान का यह दौरा 22 सितंबर तक चलेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल