1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक को अमेरिकी हथियार देने पर भारत चिंतित

२७ सितम्बर २०१०

भारतीय रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पाकिस्तान को अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि बहुत से हथियार भारत के खिलाफ इस्तेमाल होते हैं. अमेरिकी अधिकारियों को वह भारत की चिंताओं से अवगत कराएंगे.

https://p.dw.com/p/PNM0
तस्वीर: AP

एंटनी एक अहम शिष्टमंडल के साथ रविवार की रात वॉशिंगटन पहुंचे जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जोन्स से होगी. एंटनी ने कहा कि वह अमेरिका के साथ खरीददार और विक्रेता के संबंध को तकनीक के स्थानांतरण और सहयोग की दिशा में ले जाना चाहते हैं.

वॉशिंगटन में पहुंचने के बाद एंटनी ने कहा, "हम समझते है कि वैसे तो अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए पाकिस्तान को हथियार दे रहा है, लेकिन हमारा व्यवहारिक अनुभव यह रहा है कि इन हथियारों का हमेशा गलत इस्तेमाल होता है. ये हथियार भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए जाते हैं. निश्चित तौर पर मैं इस बारे में चिंताओं को व्यक्त करूंगा."

USA Palästinenser Hillary Rodham Clinton in Ramallah
हिलेरी से भी मिलेंगे एंटोनीतस्वीर: AP

अमेरिकी रक्षा मंत्री के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे एंटनी के साथ ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बिकरम सिंह और अंडमान निकोबार ट्राइ सर्विसेज कमांड एडमिरल डीके जोशी के अलावा भारतीय वायु सेना के महानिदेशक (एयर/ऑपरेशन) एयर मार्शल एके गोगोई भी हैं. रक्षा सचिव प्रदीप कुमार और रक्षा मंत्री के सलाहकार सुंदररामन कृष्णा भी इस उच्चस्तरीय शिष्टमंडल का हिस्सा हैं.

एंटनी ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच रक्षा सहयोग लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में निर्यात नियंत्रण पाबंदियां भारत के लिए चिंता एक और अन्य विषय है. उन्होंने कहा, "हम इसका जल्द से जल्द हल चाहते हैं. रक्षा संबंधों को मजबूत करना दोनों ही देशों के लिए जरूरी है."

अमेरिकी रक्षा मंत्री गेट्स ने पिछले हफ्ते ही कहा है कि वह भारत के साथ सैन्य स्तर पर संबंधों को मजबूत बनाने के साथ साथ उनका विस्तार भी चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हम इस संबंध का इस तरह विस्तार चाहते हैं कि दोनों पक्षों को फायदा हो." अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले साल उनका भारत दौरा बेहद अच्छा रहा जिसमें उनकी मुलाकात भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी हुई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें