1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पांचवीं बार विश्व-नाथ आनंद

३० मई २०१२

भारत के जीनियस शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है. टाई ब्रेकर में इस्राएल के बोरिस गेलफांद को हरा कर आनंद ने विश्व चैंपियनशिप जीत ली है.

https://p.dw.com/p/154ZP
तस्वीर: AP

मॉस्को में हुई विश्व शतरंज चैंपियनशिप में विश्वनाथन आनंद ने अंतिम मैच में तेजी से गेलफांद को हराया.  बुधवार को शुरू से ही विश्वनाथन ने अपना दबदबा बना कर रखा. अंत में आनंद को ढाई अंक मिले जबकि गेलफांद को डेढ़. गेलफांद के पास आनंद पर दबाव बढ़ाने के काफी मौके थे. कई बार उन्होंने बढ़िया रक्षा भी की. टाइब्रेकर का पहला गेम 33 चालों में ड्रॉ हुआ. इसके बाद दूसरे गेम में आनंद ने गेलफांद को 77 चालों में हरा दिया. रैपिड चेस टाइब्रेकर के बाकी चार मैच ड्रॉ हुए.  

चौथे गेम में जब जीत का कोई रास्ता गेलफांद को नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने ड्रॉ किया. जिससे टाइटल आनंद के हाथ में आ गया. दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाए और तेजी से बाहर चले गए. इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में आनंद ने कहा, "यह बहुत तनावपूर्ण था. मैच इतना एक जैसा था कि मैं समझ ही नहीं पा रहा था कि टाई ब्रेकर किस दिशा में जाएगा. इस समय सिर्फ एक ही भावना मन में है और वह है राहत. खुश होने के लिए मैं अभी बहुत तनाव में हूं लेकिन हां राहत तो है ही."

यह आनंद की पांचवा खिताब है और लगातार चौथा. विश्वनाथन ने अपना पहली विश्व चैंपियनशिप 2000 में जीती थी. इस खिताब के साथ आनंद को कुल इनाम की 55 फीसदी रकम यानी 14 लाख डॉलर मिलेंगे. बाकी रकम गेलफांद को मिलेगी.  

2007 में आनंद ने आठ खिलाड़ियों वाले फॉर्मेट में प्रतियोगिता जीती थी जबकि 2008 में उन्होंने रूस के व्लादिमीर क्रेमनिक और 2010 में बुल्गेरिया के वेसेलिन तोपालोव को हराया. इसके बाद चैंपियनशिप का फॉर्मेट बदल गया.

इससे पहले सोमवार को दोनों ग्रैंड मास्टर्स ने एक दूसरे का पीछा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. और दोनों के बीच टाई ब्रेकर राउंड तक बात पहुंची. चैंपियनशिप की शुरुआत में दोनों का गेम एक जैसा लग रहा था लेकिन बाद में गेलफांद आनंद के हमलों से बचाव ही करते रह गए. अंतिम गेम में गेलफांद फिर हावी होने लगे लेकिन अदूरदर्शी चालों ने उनके आनंद को भंग कर दिया. 

एएम/एमजे (एएफपी, पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें