1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले बैडमिंटन लीग से चीन नदारद

२२ जुलाई २०१३

बैडमिंटन का दिग्गज चीन भारत में अगले महीने होने जा रहे पहले इंडियन बैडमिंटन लीग यानी आईबीएल में हिस्सा नहीं लेगा. लाखों डॉलर खर्च कर शुरू हो रही लीग चमकने से पहले ही फीकी पड़ गई है.

https://p.dw.com/p/19Bep
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईपीएल ने जो भारत में जलवा दिखाया है उसका असर है कि दूसरे खेलों में भी लीग शुरू हो रही है. इंडियन बैडमिंटन लीग उसी कड़ी का हिस्सा है. 14-31 अगस्त के बीच होने जा रही लीग के लिए छह शहरों की फ्रेंचाइजी कारोबारियों और दूसरे लोगों को बेची गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर की मुंबई फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी है. मुंबई का मुकाबला पुणे, लखनऊ, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद की दूसरी टीमों से होगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे बैंडमिंटन के सबसे महंगे आयोजन के रूप में देखा जा रहा है.

चीन के गुआंगजू में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के तुरंत बाद ही आईबीएल शुरू होने जा रहा है. काफी पैसा खर्च करने के बावजूद चीन और कोरिया के खिलाड़ियों को आईबीएल लुभाने में नाकाम रहा है. हालांकि लीग के आयोजकों का कहना है कि इस साल चीन के नेशनल गेम्स के साथ तारीखों के टकरा जाने के कारण वो लोग नहीं आ रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि अगले साल उन्हें यहां आने के लिए मनाया जा सकेगा.

चीन ने 2011 में लंदन के वर्ल्ड चैम्पियनशिप और फिर पिछले साल ओलंपिक के दौरान शीर्ष सभी पांच खिताबों पर कब्जा किया. इसके साथ ही उन्होंने इस साल मई में मलेशिया के सुदिर्मान कप के टीम इवेंट में भी कामयाबी हासिल की.

दिल्ली में आईबीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वी शामिल थे. ली चोंक वी मलेशिया के हैं. महिलाओं में दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी नीलामी में थीं. नीलामी में शामिल दूसरे खिलाड़ियों में थाईलैंड के बूनसाक पोसाना, हांगकांग के हू यून, जर्मनी की यूलियाने शेंक और थाईलैंड की रतचानोक इन्तानोन शामिल हैं.

हरेक टीम में चार विदेशी खिलाड़ी, छह भारतीय और एक भारत का जूनियर खिलाड़ी होगा. टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपने घर और दूसरे के यहां जा कर दो बार लीग में मुकाबला करेंगी. लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. हर मुकाबले में पांच मैच होंगे, दो पुरुषों के सिंगल, एक महिलाओं का सिंगल, पुरुषों का एक डबल्स और एक मिक्स्ड डबल्स.

एनआर/एमजी (एएफपी)