1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पलटवार करे ऑस्ट्रेलियाः पोंटिंग

७ दिसम्बर २०१०

इंग्लैंड से बुरी तरह हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथी खिलाड़ियों से पलटवार करने की अपील की है, जबकि सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच घायल होने के बाद टीम से बाहर हो गए हैं. एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी से हार.

https://p.dw.com/p/QRDn
बड़ी हार से व्यथित कप्तानतस्वीर: AP

अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के हाथों सबसे बुरी हार देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि उनकी टीम में पलटवार करने की क्षमता है और अब इसे दिखाने का मौका आ गया है.

पोंटिंग ने माना कि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से बहुत बेहतर खेला लेकिन उनका कहना है कि इसका मतलब यह नहीं कि दोनों टीमों के स्तर में फर्क है. कप्तान का कहना है, "यह बहुत आसान है कि अगले तीन टेस्ट मैचों में से अगर दो हम जीत जाएं, तो एशेज जीत सकते हैं. लेकिन इसके लिए हमें पिछले डेढ़ मैचों की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दबाव के वक्त प्रदर्शन की बात है. इस मामले में इंग्लैंड हमसे बेहतर साबित हुआ."

पोंटिंग का कहना है कि बयानबाजी का वक्त खत्म हो गया है और अब काम करने की जरूरत है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया, जब सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच घायल होकर टीम से बाहर हो गए. पैर में खिंचाव के बाद कैटिच दूसरे टेस्ट में भी लंग़ड़ा कर चल रहे थे. उन्हें शुरू से ही परेशानी हो रही थी और पहली पारी में वह बुरी तरह से रन आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में संघर्ष करते हुए उन्होंने 43 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने मेजबान देश को एक पारी और 71 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड 1-0 से आगे हो गया है.

लगभग 35 साल के हो चुके कैटिच के लिए फिटनेस समस्या बनती जा रही है. हालांकि उनका कहना है कि वह एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल होने की कोशिश करेंगे.

कैटिच का कहना है, "मैं जानता हूं कि मेरी उम्र हो गई है. लेकिन मैं इसे इस तरह से नहीं देखता क्योंकि पिछले ढाई साल मेरे करियर के बेहतरीन साल रहे, चाहे मेरी उम्र ज्यादा ही क्यों न हो गई हो."

फिलहाल कैटिच की जगह 22 साल के फिलिप ह्यूज्स को टीम में लिया जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें