1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पठान की पारी काम न आई, पंजाब हारी

१९ मार्च २०१०

इरफ़ान पठान के ज़बरदस्त संघर्ष के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब लक्ष्य से महज़ 6 रन दूर रहा और एक रोमांचक मैच में डेक्कन चार्जर्स से हार गया. किंग्स इलेवन को 171 रन बनाने थे लेकिन पठान के दिलेर 60 रन आख़िर में काम न आए.

https://p.dw.com/p/MXwx
पठान ने 60 रन ठोंकेतस्वीर: AP

किंग्स इलेवन की शुरुआत ही ख़राब रही और जल्दी जल्दी टीम ने दो विकेट खो दिए. कप्तान संगकारा को वास ने 0 रन पर बोल्ड किया तो पिछले मैच में हाफ़ सेंचुरी जड़ने वाले मनविंदर बिसला बिना खाता खोले रन आउट हो गए. ऐसी हालत में किंग्स इलेवन को उम्मीद थी कि युवराज सिंह का बल्ला ज़रूर बोलेगा लेकिन वो ख़ामोश ही रहा और सिर्फ़ 4 रन बनाने के बाद युवी पैवेलियन में बैठे नज़र आए.

Cricket Andrew Symonds
सायमंड्स भी चलेतस्वीर: AP

जयवर्धने और रवि बोपारा के बीच आकार लेती साझेदारी को सायमंड्स ने तोड़ा और बोपारा के 38 रन पर आउट होन के बाद किंग्स इलेवन की हार निश्चित नज़र आ रही थी. लेकिन यहीं से इरफ़ान पठान ने एकतरफ़ा संघर्ष किया. पठान ने 60 रन की अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए और डेक्कन चार्जर्स के माथे पर पसीना ला दिया. आख़िरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे.

लेकिन पठान यहीं आउट हो गए. उन्हें जसकरन सिंह ने आउट किया जो किंग्स इलेवन की पारी में अपना पहला ओवर फेंक रहे थे. श्रीसंत ने आख़िरी ओवर में तीन चौके ज़रूर लगाए लेकिन वो काम नहीं आ सके और टीम 6 रन से मैच हार गई. इससे पहले डेक्कन चार्जर्स ने बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट पर 170 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयूस सायमंड्स ने अपनी बेहतरीन फ़ॉर्म को जारी रखते हुए शानदार अर्धशतक बनाया और डेक्कन चार्जर्स की पारी की बागडोर अपने हाथों में थामे रखी.

वैसे शुरुआत तो एडम गिलक्रिस्ट ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में की और महज़ 12 गेंदों में तेज़तर्रार 33 रन बना डाले. गिलक्रिस्ट विध्वसंक फ़ॉर्म में थे और चार्जर्स की पारी के दूसरे ओवर में ही उन्होंने 24 रन ठोंक डाले. गिली का ग़ुस्सा भुगतने वाले श्रीसंत थे जिनके एक ओवर में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. वैसे शलभ पर भी गिलक्रिस्ट ने रहम नहीं किया और उनकी गेंदों को भी दो बार सीमा रेखा के बाहर भेजा लेकिन आख़िरकार शलभ ने उनका विकेट झटक ही लिया. गिली ने अपनी पारी में चार चौके और दो लंबे छक्के लगाए.

हर्शल गिब्स ने भी अपने जौहर दिखाए और 23 रन की छोटी लेकिन चमकदार पारी खेली. लेकिन नज़रें तो सायमंड्स पर ही थमी रही जिन्होंने 53 रन की अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े. अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए सायमंड्स ने 38 गेंदों का सामना किया.

इसके बाद सुमन ने 26 और चमिंडा वास ने 16 रन बनाकर टीम का स्कोर 170 तक पहुंचाने में मदद की. किंग्स इलेवन की ओर से गेंदबाज़ी में युवराज सिंह चले. उन्होंने 21 रन देकर चार्जर्स के दो बल्लेबाज़ों को वापस भेजा जबकि इरफ़ान पठान, शलभ श्रीवास्तव और बिपुल शर्मा ने एक एक विकेट लिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल