1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पटना पहुंचे बिल गेट्स

१३ मई २०१०

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और कंप्यूटर जगत की सबसे बड़ी शख्सियत बिल गेट्स बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. इससे पहले अमेठी का दौरा कर चुके गेट्स ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अमेठी के लिए कोई वादा किया है.

https://p.dw.com/p/NMiQ
बिल गेट्सतस्वीर: AP

कांग्रेस के युवा महासचिव राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश के अमेठी का दौरा करने के बाद गेट्स पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिल और मेलिन्डा गेट्स फाउंडेशन बीमारियों से लड़ने के लिए मदद कर रहा है. उनकी कोशिश है कि किस तरह से डायरिया, न्यूमोनिया, टीबी और काला जार जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके.

Nitish Kumar
नीतीश कुमारतस्वीर: UNI

बिल गेट्स ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अमेठी में किसी आईटी संस्था का वादा किया है. गेट्स ने कहा, "मैंने अमेठी में किसी आईटी सेक्टर का वादा नहीं किया है. मैंने तो पिछले एक हफ्ते में आईटी के बारे में कुछ कहा ही नहीं है." गेट्स फाउंडेशन और बिहार की नीतीश कुमार सरकार बीमारियों के उन्मूलन के लिए एक समझौते पर सहमत हो रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बिहार में आईटी सेक्टर की संभावना देखते हैं, बिल गेट्स ने कहा कि बुधवार को वह पहली बार पटना आए हैं. इस दौरे में उनका उद्देश्य सिर्फ संक्रमित बीमारियों की रोकथाम के लिए समझौता करना है. बिल गेट्स ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके काम के लिए बधाई दी और कहा कि आने वाले दिनों में दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है.

Generalsekretär Rahul Gandhi
अमेठी में राहुलतस्वीर: UNI

इससे पहले दुनिया के दूसरे सबसे अमीर गेट्स ने राहुल गांधी के साथ अमेठी में एक रात बिताई. शाम के समय उन्होंने नीम के एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाई, जहां बहुत से लोग जमा हुए. दिन भर बिल गेट्स ने अमेठी में उन संस्थाओं के प्रतिनिधइयों से मुलाकात की, जो महिलाएं चला रही हैं. वह बाद में गेस्ट हाउस पहुंचे. बिल गेट्स और राहुल गांधी ने जिस जगह चौपाल लगाई, वहां सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटें लगाई गई थीं.

बाकायदा जमीन पर बैठ कर गेट्स और राहुल गांधी ने दो घंटों तक लोगों की बात सुनी. राहुल को कई बार गेट्स के लिए दुभाषिए का काम करना पड़ा. अमेठी के लोगों ने राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया कि वे बिल गेट्स को लेकर गांव पहुंचे. गांव के बहुत से लोगों को बिल गेट्स का नाम नहीं पता था लेकिन उन्हें पता था कि वह अमेरिका के सबसे अमीर शख्स हैं.

राहुल गांधी इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री डेविड मिलीबैंड को लेकर भी अमेठी जा चुके हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा