1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यू यॉर्क के मैडम तुसाद में शाह रुख की मोम की मूर्ति

१३ अगस्त २०१०

सुपर स्टार शाह रुख खान की मोम की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की तो शोभा बढ़ा ही रही है अब बादशाह खान न्यू यॉर्क में भी जादू बिखेरते नजर आएंगे. शाह रुख की मूर्ति का उदघाटन न्यू यॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में हुआ.

https://p.dw.com/p/OmbN
दुनिया भर में शाह रुख के दीवानेतस्वीर: picture-alliance/ dpa

न्यू यॉर्क में शाह रुख की मूर्ति ने चमकदार काले रंग का सूट और सफेद कमीज पहनी है. इस अवसर पर बॉलीवुड डांस ट्रूप ने शाह रुख की माय नेम इज खान फिल्म की धुनों पर रंगारंग कार्यक्रम में शानदार नृत्य पेश किया. मोम की मूर्ति का अनावरण होते ही शाह रुख खान के चारों ओर उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई और हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाने को बेताब दिखा.

Bollywood-Star Shah Rukh Khan auf Plakat zu neuem Film
तस्वीर: AP

मैडम तुसाद म्यूजियम में डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग, रोजमेरी डेल प्रैडो का मानना है कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग बॉलीवुड के बारे में जानना चाहते हैं, उनकी फिल्मों को देख रहे हैं. यह आम जीवन का हिस्सा बन रहा है और स्टाइल का भी. पिछले साल अमिताभ बच्चन ने न्यू यॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपनी जगह बनाई और इस साल शाह रुख की मूर्ति लगी. बॉलीवुड से सिर्फ दो स्टारों की मूर्तियां न्यू यॉर्क के म्यूजियम में लगी हैं.

लंदन के म्यूजियम में बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की मूर्ति भी है. शाह रुख खान को 2008 में न्यूजवीक मैगजीन ने दुनिया के पचास सबसे ताकतवर लोगों में बताया और उनके प्रशंसकों की संख्या अरबों में है.

डेल प्रैडो के मुताबिक न्यू यॉर्क में शाह रुख की मूर्ति लगाने की सबसे बड़ी वजह आम लोगों की मांग है और वह लोगों के फीडबैक के अनुसार ही फैसला करते हैं. वैसे भी न्यू यॉर्क में बड़ी संख्या में एशियाई मूल के लोग रहते हैं और शाह रुख को चाहने वाले लोग बड़ी संख्या में हैं. न्यू यॉर्क म्जूयियम के 9वें फ्लोर पर शाह रुख खान की मूर्ति है. उनके बराबर वाले कमरे में महात्मा गांधी, फिडेल कास्त्रो, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, यासिर अराफात जैसे नेताओं की मूर्तियां हैं.

इस कार्यक्रम में माय नेम इज खान की डीवीडी भी रिलीज की गई. यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्दगिर्द घूमती है जो मानसिक रूप से कमजोर है. वह मंदिरा से शादी करता है जिसका किरदार काजोल ने निभाया है. लेकिन 11 सितम्बर 2001 की घटना के बाद उनके जीवन में किस तरह का बदलाव आता है यही इस फिल्म की कहानी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार