1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नौकरी छोड़ने के लिए भी ऐप

१३ जनवरी २०१४

तकनीक में आईफोन क्रांति के बाद तरह तरह के ऐप आ गए हैं. दोस्ती के लिए ऐप, रिश्ते जोड़ने के लिए ऐप. अब एक अमेरिकी कंपनी ने नौकरी छोड़ने का ऐप तैयार किया है.

https://p.dw.com/p/1Aphh
तस्वीर: Fotolia/Robert Kneschke

अगर आप भी अपनी नौकरी से परेशान हैं और इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं लेकिन बॉस का सामना करने से हिचक रहे हैं तो बस आप एक ऐप के जरिए इस्तीफा दे सकते हैं. यह ऐप उन लोगों के लिए है जो इस्तीफा सौंपते वक्त अपने बॉस का सामना नहीं करना चाहते. ऐप के जरिए बॉस तक संदेश पहुंच जाता है कि अब आप नौकरी पर नहीं आएंगे.

कैसे काम करता है ऐप

हालांकि आईफोन का यह ऐप थोड़ा मजाकिया लगता है लेकिन इसको बनाने वालों को विश्वास है कि एक दिन लोग इस ऐप का इस्तेमाल इस्तीफा देने के लिए करेंगे.

क्विट यॉर जॉब (अपनी नौकरी छोड़ें) नाम का यह ऐप नौकरी छोड़ने वालों से कई स्तरों पर सवाल करता है. यह नौकरी छोड़ने के कारण पूछता है. इन स्तरों को पार करने के बाद ऐप खुद एक टेक्स्ट संदेश तैयार करता है जो बॉस के पास जाता है.

न्यूयॉर्क स्थित ऐप बनाने वाली कंपनी 'द लैडर्स' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐलेक्स डूजेट कहते हैं, "तकनीक में तरक्की पाने के बावजूद हम उसी तरह से नौकरी छोड़ रहे हैं जैसे कि सौ साल पहले करते थे. नौकरी छोड़ने की प्रक्रिया में बहुत चिंता होती है. इसलिए हमने ऐसी तकनीक खोजी है जो इस दर्द को कम कर सके, बॉस से नाता तोड़ने का काम थोड़ा आसान हो सके."

Symbolbild Jobs
तस्वीर: Fotolia/bluedesign

नए साल में नई नौकरी

अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में 23 लाख लोगों ने नौकरी छोड़ी. नौकरी छोड़ने वालों ने जो कारण बताए, उनमें करियर के विकास से अंसतोष, सही तनख्वाह नहीं पाना या फिर उनके कामों की पहचान नहीं होना शामिल है.

डूजेट कहते हैं कि नए साल के पहले कुछ महीने में नई नौकरी तलाशने वालों की संख्या अधिक होती है. बहुत से लोग साल के आखिर तक बोनस का इंतजार करते हैं और उसके बाद नौकरी छोड़ देते हैं. डूजेट के मुताबिक, "इसका संबंध नए साल के संकल्प से होता है. लोग अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं रहते हैं और वे बदलाव चाहते हैं."

ब्रेकअप के लिए भी ऐप

'क्विट यॉर जॉब' एक दूसरे ऐप 'ब्रेकअप टेक्स्ट' से प्रभावित है. 'ब्रेकअप टेक्स्ट' यानि अगर किसी को अपने बॉय फ्रेंड से अलग होना है और समझ नहीं आ रहा कि क्या कहें, तो ऐप के जरिए संदेश भेजा जा सकता है. आईफोन पर उपलब्ध इस ऐप की कीमत एक डॉलर से भी कम है.

'क्विट यॉर जॉब' पर इस्तीफा भेजने के बाद कर्मचारी एक और ऐप पर नई नौकरी ढूंढ सकता है. 'जॉब सर्च' नाम का ऐप द लैडर्स कंपनी ने ही बनाया है. ऐप इस्तेमाल करने वालों की प्रोफाइल के मुताबिक 'जॉब सर्च' नई नौकरी तलाशता है. साथ ही डूजेट कहते हैं कि नौकरी छोड़ने के पहले नई नौकरी का इंतजाम कर लेना चाहिए, "अगर बाजार में आपकी अधिक मांग है तो यह ज्यादा आकर्षक है. आपके पास ज्यादा ताकत होगी, क्योंकि अगले महीने तनख्वाह का चेक तो आ ही रहा है.''

एए/आईबी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें