1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

निशानेबाजी में भारत को दो गोल्ड

५ अक्टूबर २०१०

भारतीय निशानेबाजों अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग ने मिल कर निशाना लगाया और 19वें कॉमनवेल्थ खेलों में पुरुषों की 10 मीटर राइफल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. अनीसा सैयद और राही सर्नोबत ने भी स्वर्ण दिलाया.

https://p.dw.com/p/PVUa
गोल्ड से शुरुआततस्वीर: AP

दोनों निशानेबाजों ने 1193 अंक हासिल करते हुए अपने ही उस रिकॉर्ड को तोड़ा है जो उन्होंने चार साल पहले मेलबर्न कॉमनवेल्थ खेलों में बनाया था. वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नारंग ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार निशाना लगाते हुए 99, 100, 100, 99, 100, 100 अंकों के साथ कुल 598 अंक हासिल किए. वहीं बीजिंग ओलंपिक में भारत को स्वर्ण दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा का स्कोर 100, 98, 99, 100, 99, 99 के साथ कुल 595 अंक रहा.

1174 अंकों के साथ इंग्लैंड के जेम्स हकल और केनी पार को रजत पदक मिला जबकि बांग्लादेश के अब्दुल्लाह हेल बाकी और मोहम्मद आसिफ हुसैन ने 1173 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया. दोनों ही टीमें बिंद्रा और नारंग की भारतीय जोड़ी से काफी पीछे रहीं.

राष्ट्रीय कोच सनी थॉमस ने कहा, "बहुत से लोग सोचते थे कि मैं तानाशाह हूं क्योंकि मैंने खेलों से पहले सख्त हिदायतें दी थीं. लेकिन मैं जो कर रहा था, वह अपने देश के लिए कर रहा था और हमें इसका फल मिल गया है."

उधर अनीसा सैयद और राही सर्नोबत ने भी 25 मीटर स्टैंडर्ड राइफल युगल स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है.

राष्ट्रीय कोच ने हालांकि आगाह किया कि आत्म प्रशंसा में डूबने की बजाय को स्पर्धाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. उनके मुताबिक, "यह आसान था लेकिन मुझे लगता है कि आने वाली स्पर्धाएं मुश्किल होंगी. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि गगन और अभिनव ने आज बढ़िया निशाना लगाया. यह निश्चित तौर पर भारत के लिए अच्छी शुरुआत है. और हम इस सिलसिले के जारी रहने की उम्मीद करते हैं."

अन्य मुकाबलों में संजय कुमार कुश्ती के 74 किलोग्राम वर्ग की ग्रेको रोमन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं अनिल कुमार ने इसी स्पर्धा के 96 किलोग्राम वर्ग के फाइल में जगह बना ली है. .

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें