1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाडाल की वापसी पर संदेह के बादल

२७ दिसम्बर २०१२

स्पेन के टेनिस सितारे रफाएल नडाल की घुटने में चोट के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी एक और बीमारी के कारण फिलहाल टल गई है. रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद नडाल अबु धाबी में एक नुमाइशी टूर्नामेंट नहीं खेल पाए.

https://p.dw.com/p/179JQ
तस्वीर: Reuters

संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा कि पेट के वायरस के कारण रफाएल नडाल ने अंतिम समय में 2012 के टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला लिया है. आयोजकों के बयान में कहा गया है, "पिछले सभी चार टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने वाले नडाल को डॉक्टरों ने बीमारी के कारण यात्रा न करने और टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की सलाह दी है."

26 वर्षीय स्पेनी खिलाड़ी ने पिछले जून में विंबलडन के दूसरे राउंड में चेक गणतंत्र के लुकास रोसोल से अप्रत्याशित रूप से हार जाने के बाद से कोर्ट पर कदम नहीं रखा है. उस मैच के बाद उनके बायें घुटने में चोट का पता चला था. वे अपना ओलंपिक टाइटिल बचाने की भी हालत में नहीं थे. अबु धाबी के टूर्नामेंट को ओलंपिक, यूएस ओपन और डेविस कप के फाइनल से अलग रहने के बाद उनकी वापसी का टूर्नामेंट होना था. उन्हें शुक्रवार को खेलना था. वहां वे लगातार दो बार 2010 और 2011 में टाइटल जीत चुके हैं.

विश्व वरीयता क्रम में चौथे स्थान वाले नादाल ने एक बयान में कहा, "मैं बहुत निराश हूं कि इस साल अबु धाबी के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकूंगा. मैं सचमुच खेल में वापसी के लिए उत्सुक था और मुझे इस आयोजन में हमेशा बेहतरीन अनुभव हुआ है. यह पहला मौका है जब मैं टूर्नामेंट में नहीं होऊंगा."

French Open 2012 Viertelfinale Rafael Nadal Nicolas Almagro
तस्वीर: Reuters

नाडाल ने अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा, "मेरा आराम अच्छा रहा है, मेरे घुटने बेहतर हैं और मैं टूर्नामेंट में भागीदारी की उम्मीद कर रहा था. दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने मुझसे कहा है कि मेरे शरीर को पेट के वायरस से लड़ने के लिए आराम की जरूरत है. मैं संयुक्त अरब अमीरात और दुनिया भर में अपने सभी फैंस से माफी चाहूंगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले साल मैं अबु धाबी में खेलूंगा और जीतूंगा."

अबु धाबी के टूर्नामेंट के बाद 11 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नाडाल को कतर ओपन में पहला एटीपी टूर्नामेंट खेलना था, जो 31 दिसंबर को शुरू होगा. सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी को मेलबर्न में शुरू होगा. नडाल ने यह नहीं बताया है कि अब उनकी वापसी कब होगी.

रफाएल नाडाल के नाम वापस लेने के बावजूद अबु धाबी में 27 से 29 नवम्बर तक होने वाले टूर्नामेंट में नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सहित और कई चोटी के खिलाड़ी खेल रहे हैं. उनमें एंडी मरे, डेविड फेरर, यांको टिप्सारेविच और थोमास बैर्डिच भी शामिल हैं.

एमजे/एनआर (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें