1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नहीं छूटी सचिन की बस

१४ जुलाई २०१५

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के खेल के साथ ही मजाक करने के मामले में भी बादशाह साबित हुए. उन्हें लिफ्ट मांगने वाले अपने ट्वीट पर सफाई देनी पड़ी है.

https://p.dw.com/p/1FyFe
Screenshot Twitter Sachin Tendulkar
तस्वीर: Screenshot

सचिन ने ट्वीट किया है कि बस छूटने और लिफ्ट मांगने की घटना महज एक मजाक थी. ट्विटर पर एक फोटो के साथ ही संदेश डालते हुए सचिन ने कहा, "मेरी बस तो नहीं छूटी लेकिन कुछ लोग मेरे इस मजाक को जरूर नहीं समझ पाए." दरअसल दो दिन पहले ही विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने इंग्लैंड गए सचिन ने ट्विटर पर आखिरी बस छूटने की बात कहते हुए लिफ्ट मांगते हुए अपनी फोटो डाली थी.

मास्टर ब्लास्टर ने ये तस्वीरें इंग्लैंड के ग्रेट हैस्ले ऑक्सफोर्डशायर से इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए लिखा था, "मेरी आखिरी बस भी छूट गई तो क्या कोई मुझे लिफ्ट दे सकता है?" इसके वायरल होने के बाद उनके प्रशंसकों के संदेशों की बाढ़ लग गई. भारत में उनके प्रशंसकों में कुछ ने इस पर अफसोस जाहिर करते हुए लिखा कि काश वे वहां होते, क्रिकेट के भगवान की मदद कर सकते. एक प्रशंसक ने लिखा, "मैं उनको अपनी कार दे देता." अब सचिन की सफाई के बाद उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है. एक प्रशंसक ने सचिन के इस मजाक पर चुटकी लेते हुए लिखा है, "भगवान के मजाक को समझना इंसानों के बस की बात नहीं है."

आईबी/एमजे (वार्ता)