1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नवाज शरीफ अब नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

१३ अप्रैल २०१८

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. इसके तहत अब वह न तो अपनी पार्टी के अध्यक्ष रहेंगे और न ही कोई चुनाव लड़ पाएंगे.

https://p.dw.com/p/2vz8b
Pakistan Ex-Premierminister Nawaz Sharif
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Qureshi

इस साल होने वाले आम चुनावों की तैयारी में लगी नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के लिए यह बड़ा धक्का है. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. पिछले साल जुलाई में नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामलों के चलते प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की बेंच ने एकमत से दिए इस फैसले में संविधान के प्रावधानों की व्याख्या करते हुए नवाज शरीफ को जीवन भर के लिए अयोग्य ठहराया है.

68 साल के शरीफ तीन बार पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं. लेकिन पिछले साल जुलाई में पनामा पेपर्स मामले में नाम आने के बाद उन्हें अयोग्य ठहराया गया था. हालांकि इस फैसले पर काफी संदेह भी जाहिर किया गया था. नवाज शरीफ के समर्थक इस फैसले को सेना के जनरलों और न्यायाधीशों की मिलीभगत बताते हैं. क्योंकि नवाज शरीफ देश के काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं.

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला नवाज शरीफ की मुस्लिम लीग (एन) के लिए बड़ा धक्का है. जो इस साल अगस्त में होने वाले चुनावों की तैयारी में जुटी है. मुस्लिम लीग के नेता इस फैसले को एक साजिश बता रहे हैं. वहीं नवाज शरीफ के विरोधी उन पर मनी लॉड्रिंग का आरोप लगाते रहे हैं. विपक्षियों का आरोप है कि शरीफ के परिवार ने लंदन में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल किया है.

एए/ओएसजे (एएफपी,डीपीए)