1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल ने जीता दूसरा विम्बलडन

४ जुलाई २०१०

क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले स्पेन के राफायल नडाल ने दूसरी बार विम्बलडन जीता. उन्होंने पहली बार फ़ाइनल तक पहुंचने वाले चेक खिलाड़ी टोमास बैरडिच को 6-3, 7-5 और 6-4 से हरा दिया. नडाल यह आठवां ग्रैंड स्लैम है.

https://p.dw.com/p/OAVs
तस्वीर: AP

एक दिन पहले जिस तरह महिलाओं के सिंगल में सेरेना विलियम्स ने अपनी ताक़त दिखाई थी, नडाल ने बैरडिच को हराकर अपनी प्रभुता दिखाई और ग्रासकोर्ट पर अपनी 40वीं जीत के साथ दो बार विंबलडन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले स्पेनी बने. सेरेना विलियम्स की ही तरह नडाल को भी इस जीत के लिए 12 लाख यूरो का पुरस्कार मिला है.

सोमवार से विश्व वरीयता क्रम में 8वें नंबर पर पहुंचने वाले 24 वर्षीय बैरडिच ने साहसिक अंदाज़ में खेलना शुरू किया लेकिन शीघ्र ही पता चल गया कि सात बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल उनके लिए बहुत जगह नहीं छोड़ेंगे. बीबीसी के लिए कमेंटरी कर रहे बॉरिस बेकर ने कहा कि नडाल की गति तोड़ने का एकमात्र रास्ता है कतार में लगी पानी की बोतलों को इधर उधर करना. लेकिन रविवार को इसकी संभावना भी नहीं थी, हालांकि नडाल बहुत सामान्य सा खेल खेल रहे थे. बॉरिस बेकर ने स्वीकार किया कि उन्होंने राफ़ा को बेहतर खेलते हुए देखा है लेकिन साथ ही कहा, "लेकिन यही बात है कि वह बड़ा चैंपियन है. वह इसके बावजूद जीतता है."

शनिवार को महिलाओं का एकल अमेरिका की 28 वर्षीया सेरेना विलियम्स ने रूस की वेरा स्वोनारेवा को 6-3 और 6-2 से हराकर जीता. उनका यह चौथा विंबलडन टाइटल था.

और इस साल जर्मनी को भी एक विंबलडन विजेता मिला है. फ़िलिप पेत्शनर ने अपने ऑस्ट्रियाई पार्टनर युरगेन मेल्त्सर के साथ डबल्स टाइटल जीता. मिषाएल श्टिष के बाद वे दूसरे जर्मन पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं जिसने यह खिताब जीता है. शनिवार को हुए मैच में पेत्शनर और मेल्त्सर की जोड़ी ने 16 नंबर वाली रोबर्ट लिंडस्टेट और होरिया तेचाउ की स्वीडिश रुमानियाई जोड़ी को 6-1,7-5 औक 7-5 से पछाड़ दिया था. इस जीत के लिए पेत्शनर को 183 400 यूरो मिले.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन