1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी और साक्षी प्रणय सूत्र में बंधे

४ जुलाई २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार शाम एक निजी समारोह में अपनी बचपन की मित्र साक्षी सिंह रावत से शादी कर ली. शनिवार को 28 वर्षीय धोनी की 23 वर्षीया साक्षी के साथ उनकी सगाई हुई थी.

https://p.dw.com/p/OAKc
तस्वीर: AP

शादी देहरादून से 25 किलोमीटर दूर बिधौली के विश्रांति रिसॉर्ट में हुई जिसमें दोनों परिवारों के 40-50 निकट संबंधियों के अलावा धोनी के कुछ करीबी दोस्तों और क्रिकेट अधिकारियों ने भाग लिया. धोनी के साथी क्रिकेटरों में हरभजन सिंह, आरपी सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और आशीष नेहरा के अलावा धोनी के अच्छे दोस्त फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम भी समारोह में शामिल थे.

बीसीसीआई के उच्च स्तरीय अधिकारियों में से अध्यक्ष शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन तथा आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक भी शादी में मौज़ूद थे. धोनी इस टीम की कप्तानी करते हैं.

Schauspieler John Abhraham
जॉन अब्राहम भी होंगे शादी मेंतस्वीर: UNI

वैसे तो धोनी के परिवार के सदस्यों ने अक्तूबर में शादी होने की बात की थी लेकिन शायद आने वाले महीनों में खेलों के चुस्त कार्यक्रम को देखते हुए विवाह की तिथि को पहले कर दिया गया. 7 जुलाई को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.

धोनी और साक्षी रांची में एक ही स्कूल में पढ़ते थे. साक्षी औरंगाबाद की हैं. दोनों के पिता मेकॉन कंपनी में काम करते थे और साक्षी के पिता के रिटायर होने के बाद उनका परिवार औरंगाबाद चला गया.

एशिया कप जीतने के बाद धोनी इस वक्त क्रिकेट से एक छोटा सा अवकाश ले रहे हैं. उनका अगला मैच 18 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ गाल्ले में हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा