1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धुनाई में धोनी सबसे आगे- लक्ष्मण

१६ फ़रवरी २०१०

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि समकालीन बल्लेबाज़ों में टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सबसे 'विध्वंसक बल्लेबाज़' हैं. धोनी और लक्ष्मण ने मंगलवार को 259 रनों की साझेदारी की.

https://p.dw.com/p/M3OA
तस्वीर: AP

"मैं सोचता हूं कि इस समय दुनिया में वो (धोनी) सबसे विध्वंसक बल्लेबाज़ हैं. वो एक ऑलराउंडर जैसे हैं और बल्लेवाज़ के तौर पर इतने आक्रामक हैं कि सामने वाली टीम दबाव में आ जाती है."

"धोनी जब भी बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो आप गेंदबाज की बाडी लेंग्वेज देख सकते हैं. वो गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी रक्षात्मक हो जाते हैं. हम काफ़ी खुश हैं कि वह सातवें नंबर पर खेल रहे हैं और अपना रोल निभा रहे हैं."

लक्ष्मण ने 28 रन की पारी खेलने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा का भी ख़ास तौर पर ज़िक्र किया. "सुबह का समय काफी अहम था क्योंकि सोमवार को हमने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवाए थे. मिश्रा ने काफी अच्छा खेला और उसके कुछ आक्रामक शॉट्स से हम लय में आ गए."

VVS Laxman
तस्वीर: AP

लक्ष्मण का मानना है कि ईडन की पिच तेजी से टूट रही है जिससे भारतीय स्पिनरों के पास टीम को मैच जिताने का अच्छा मौका है.

कोलकाता टेस्ट की भारत ने भारत ने 643 रन पर पारी घोषित की. सहवाग, तेंदुलकर के बाद लक्ष्मण और कप्तान धोनी ने शानदार शतक बनाया.

मंगलवार को लक्ष्मण ने दो अहम साझेदारियां निभाईं. पहले वह अमित मिश्रा के साथ क्रीज़ पर जमे रहे. लेकिन 28 रन बनाने के बाद मिश्रा को तेज़ गेंदबाज़ मोर्न मॉर्केल ने स्लिप में लपक लिया.

मिश्रा के बाद धोनी और लक्ष्मण के बीच छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 259 रन की साझेदारी हुई. धोनी 132 और लक्ष्मण 143 रन बनाकर नाबाद लौटे.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़