1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'धनी धोनी जल्द शुरू करेंगे कारोबार'

१३ सितम्बर २००९

दुनिया के सबसे रईस क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही निवेशक के तौर पर कारोबार शुरू कर सकते हैं. धोनी इस वक्त एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सलाहकार हैं लेकिन वह जल्द ही इसमें पूंजी लगाकर हिस्सेदार बन सकते हैं.

https://p.dw.com/p/Je0E
कारोबारी धोनीतस्वीर: AP

फ़ोर्ब्स पत्रिका ने धोनी को दुनिया का सबसे पैसे वाला क्रिकेटर बताया है और अनुमान लगाया है कि उनके बटुए में एक करोड़ डॉलर यानी 50 करोड़ रुपये हैं. धोनी फ़िलहाल माइंडस्केप्स मैस्ट्रोज़ नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सलाहकार हैं. यह कंपनी अभिनेता जॉन अब्राहम और बल्लेबाज़ गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों के विज्ञापन मैनेज करती है.

लेकिन कंपनी सूत्रों ने बताया कि मौजूदा भागीदारों में खटपट के बाद कंपनी के तीन में से एक हिस्सेदार का जाना तय है. उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को लेने की पूरी उम्मीद है. युद्धाजीत दत्ता, प्रतीक सेन और रानादेब पॉल मिल कर माइंडस्केप्स मैस्ट्रोज़ कंपनी चलाते हैं. प्रतीक सेन का कहना है, "फ़िलहाल धोनी के पास कंपनी की हिस्सेदारी नहीं है लेकिन हम उस तरफ़ देख रहे हैं. इसके लिए अलग अलग बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है."

Mahendra Singh Dhoni Cricket Indien
बिज़नेस में क़िस्मत आज़माएंगे धोनीतस्वीर: AP

हालांकि सेन ने इससे ज़्यादा कुछ नहीं बताया और धोनी से संपर्क नहीं किया जा सका. धोनी इस वक्त श्रीलंका में तीन देशों के वनडे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें आठ देशों के चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका जाना है.

मशहूर अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स ने इस साल दुनिया भर के अमीर क्रिकेटरों की सूची छापी है. इसमें धोनी को पहले नंबर पर रखा गया है, जबकि भारत के ही सचिन तेंदुलकर को दूसरे नंबर पर आंका है, जिनके पास क़रीब 40 करोड़ रुपये की मिल्कियत बताई जाती है.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना क्रिकेट करियर शुरू होने के तीन साल के अंदर कप्तान का पद संभाल लिया और शानदार कप्तानी करके टीम इंडिया को नई बुलंदियों तक पहुंचाया. झारखंड के धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम की बड़ी उपलब्धि बताया जाता है.

अब सिर्फ़ सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या धोनी ऐसी कंपनी में पैसे लगाना चाहेंगे, जिसके तीन हिस्सेदारों में अनबन हो गई है. यह कंपनी फ़िलहाल कोलकाता फ़ैशन वीक आयोजित कर रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा