1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो भारतीय विमानों में यात्रियों का उत्पात

११ जनवरी २०१०

विमानों के भीतर बदसलूकी और हंगामे का नाटक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इधर काफ़ी देखने में आ रहा है. भारतीय विमानों की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी ऐसे ही वाकये हुए जिसकी वजह से विमान संचालन में बाधा आई.

https://p.dw.com/p/LQ75
तस्वीर: dpa

एक विमान को अपना रास्ता बदलना पड़ा जबकि दूसरे विमान में एक यात्री को गिरफ़्तार कर लिया गया. दुबई से कालीकट जा रही आ रही एयर इंडिया की फ़्लाइट को मुंबई के लिए डाइवर्ट करना पड़ा क्योंकि विमान में एक यात्री ने कथित रूप से महिला सहयात्री के साथ बदतमीज़ी कर दी थी.

दूसरे मामले में जेट एयरवेज़ की हांग कांग से मुंबई जा रही फ़्लाइट में एक यात्री ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. उस यात्री को इस आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

Flugzeug von Jet Airways in Neu-Delhi
तस्वीर: AP

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि उनके विमान में एक यात्री ख़राब बरताव कर रहा था और अपने पास बैठी महिला यात्री से उसने बदसलूकी की थी. इसलिए पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान मुंबई की तरफ़ मोड़ दिया. एयर इंडिया की यह फ़्लाइट आईसी 537 जैसे ही मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची, चालक दल ने उक्त यात्री को सीआईएसएफ़ के हवाले कर दिया. इसके बाद रविवार देर शाम फ़्लाइट फिर कालीकट के लिए रवाना हो पाई. हालांकि कोई मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है.

जेट एयरवेज़ के विमान में 56 साल के एक यात्री को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस यात्री ने एक एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की. उस यात्री की जांच भी कराई जा रही है कि कहीं वो शराब के नशे में तो नहीं था. उसके ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप दर्ज किए गए हैं. लेकिन दोनों ज़मानती धाराएं हैं लिहाज़ा बाद में उसे पांच हज़ार रुपए के बॉंड पर रिहा कर दिया गया.

रिपोर्ट: पीटीआई/एस जोशी

संपाद: ओ सिंह