1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देशद्रोह के आरोप में कार्टूनिस्ट गिरफ्तार

१० सितम्बर २०१२

कानपुर के कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. त्रिवेदी पर आरोप है कि उन्होंने भारत सरकार और उसमें फैल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीरें बनाईं.

https://p.dw.com/p/165q9
तस्वीर: AP

मुंबई की एक अदालत ने त्रिवेदी को 16 सितंबर तक हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी तस्वीरों के जरिए देश के हित के खिलाफ काम किया है. त्रिवेदी के बारे में हिंदू अखबार ने लिखा है कि एक तस्वीर में उन्होंने 2008 मुंबई हमलों में बचे एक आतंकवादी को भारतीय संविधान पर पेशाब करते दिखाया है. एक दूसरी छवि में संसद को एक विशाल टॉयलेट के रूप में दर्शाया गया है. इसे अलावा "गैंगरेप ऑफ मदर इंडिया" नाम के कार्टून में भारतीय के राष्ट्रीय चिह्न में शेरों की जगह भेड़िये बनाए गए हैं जिनके मुंह से खून टपक रहा है.

त्रिवेदी की गिरफ्तारी से सामाजिक कार्यकर्ता काफी नाराज हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हिरासत में रखना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है. अदालत के बाहर त्रिवेदी ने कहा, "अगर सच बोलने से मैं देशद्रोही बन जाता हूं तो मैं देशद्रोही हूं." भारतीय प्रेस काउंसिल के प्रमुख मारकंडेय काटजू ने त्रिवेदी की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि त्रिवेदी ने कोई भी गैरकानूनी काम नहीं किया है. लोकतंत्र में कई बातें कही जाती हैं, कुछ सच होती हैं और कुछ झूठ."

Symbolbild Zensur Pressefreiheit
तस्वीर: Fotolia

हाल ही में बैंगलोर से पूर्वोत्तर राज्यों के पलायन के बाद फेसबुक, ट्विटर और कई सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर रोक लगा दी गई थी. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का कार्टून बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. और संसद में 50 साल पहले बनाए गए बाबासाहेब अंबेडकर के कार्टून पर संसद में बवाल हुआ था.

एमजी/एएम(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी